EC ने किए राज्यसभा की 55 सीटों के चुनाव स्थगित, नई तारीखों की घोषणा बाद में

Webdunia
मंगलवार, 24 मार्च 2020 (14:39 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आगामी अप्रैल माह में राज्यसभा की रिक्त हो रहीं 55 सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुए स्थगित कर दिया है।
 
आयोग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द ही मतदान और मतगणना की नई तारीख घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को आयोग ने 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की थी।
ALSO READ: विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ
आयोग ने बताया कि पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद 10 राज्यों की 37 सीटों के लिए 1-1 उम्मीदवार का ही नामांकन होने के कारण इन सीटों पर बिना चुनाव कराए उक्त उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक आंध्रप्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान की शेष 18 सीटों पर 26 मार्च को मतदान होना था।
 
आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के हवाले से कहा कि विशिष्ट परिस्थितियों के कारण चुनाव नहीं करा पाने की स्थिति में आयोग चुनाव की अधिसूचना में संशोधन कर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा बढ़ा सकता है।
 
आयोग ने स्पष्ट किया कि राज्यसभा की 6 राज्यों की 18 सीटों के लिए संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है इसलिए इस सूची को ही अपरिवर्तित मानते हुए कोरोना से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के बाद ही मतदान और मतगणना की नई तारीख घोषित की जाएगी।
 
आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 11 मार्च को वैश्विक महामारी की स्थिति घोषित किए जाने के बाद भारत सरकार ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के माध्यम से इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
 
आयोग ने कहा कि यातायात सहित अन्य सेवाओं पर अस्थायी रोक को देखते हुए राज्यसभा की सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
 
आयोग ने चुनाव वाली सीटों से संबद्ध राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर 23 मार्च को स्थिति की समीक्षा कर यह फैसला किया है। इसमें चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारियों, राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों, विधानसभा सदस्यों और अन्य अधिकारियों के एकत्र होने की अनिवार्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोगों के जमावड़े के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए आयोग ने चुनाव को स्थगित कर दिया है।
 
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग भागों में अब तक 500 से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं तथा लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए लगभग पूरे देश में लॉकडाउन प्रभावी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख