Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा का बड़ा आरोप, पाकिस्तान से मिले कश्मीर में सरकार बनाने के निर्देश...

हमें फॉलो करें भाजपा का बड़ा आरोप, पाकिस्तान से मिले कश्मीर में सरकार बनाने के निर्देश...
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (12:53 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने गुरुवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सीमापार से सरकार बनाने के निर्देश मिले हैं।
 
 
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच विधानसभा भंग कर दी। इसका वहां के राजनीतिक दलों ने तीखा विरोध किया है। बुधवार शाम पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कांग्रेस का भी परोक्ष रूप से इन दोनों दलों को समर्थन हासिल था।
 
webdunia
भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि महबूबा की पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछले महीने सीमा पार निर्देशों के चलते स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया था। अत: इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों दल सीमापार से प्राप्त निर्देशों के बाद ही एक साथ आए हों।
 
 
दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया उमर अब्दुल्ला ने राम माधव को उनके आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि आपके पास रॉ, एनआईए और आईबी हैं, जो आपके लिए काम करती हैं, अगर हिम्मत है तो इसके सबूत लोगों के सामने रखिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन पायलट के समर्थन में आए टोंक के नवाब, नवाबी खानदान में हैं 8500 सदस्य