लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जमीन खरीद में घोटाले के आरोप पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में जमीन खरीद में घोटाले के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक एक दिन पूर्व राम मंदिर निर्माण समिति के चैयरमैन नृपेंद्र मिश्र के सामने भी इस विवाद के बारे में विस्तार से पक्ष रखा गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जमीन की खरीद में सभी नियमों का पालन हुआ है। किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है। राजनीतिक कारणों से कुछ लोग जमीन खरीद के माध्यम से ट्रस्ट को विवाद से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व को भी रिपोर्ट भेजी गई है।