राम मंदिर मामले में शिवसेना का श्रीश्री रविशंकर पर हमला

Webdunia
बुधवार, 7 मार्च 2018 (22:23 IST)
मुंबई। शिवसेना ने बुधवार को राम मंदिर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर चाहे तो एक अध्यादेश जारी कर सकती है और 24 घंटे के भीतर राम मंदरि का निर्माण शुरू करवा सकती है।


शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है, स्वयंभू देवदूत श्रीश्री रविशंकर पिछले दो साल से राम मंदिर मामले में हस्तक्षेप कर बातचीत में एक पार्टी बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अब कहा है कि अगर यह मुद्दा नहीं सुलझता है तो सीरिया की तरह स्थिति बन सकती है।

इसमें कहा गया है कि अगर धार्मिक गुरु ने यह धमकी दी है तो इसकी जांच की जानी चाहिए। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा है, राष्ट्रीय सुरक्षा की खातिर उनके बयान की जांच होनी चाहिए। किस प्रकार का आर्ट ऑफ लिविंग है यह, जहां लोगों को धमकी दी जाती है अथवा उनकी हत्या की जाती है।

भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि भाजपा संसद में बहुमत में है और अगर वह चाहे तो एक अध्यादेश ला सकती है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य 24 घंटे के अंदर शुरू करवा सकती है। इसमें आरोप लगाया गया, सरकार, हालांकि अपने पैर पीछे खींच रही है। संपादकीय में कहा गया है कि किसी को ऐसे गुरु की आवश्यकता नहीं है जो लोगों से यह कहे कि अदालत में मसले का समाधान नहीं हो सकता है। रविशंकर को इस मामले में हस्तक्षेप करना बंद करना चाहिए।

शिवसेना ने कहा, उन्हें अपने आर्ट ऑफ लिविंग के काम में ही रहना चाहिए और इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह तथा संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए छोड़ देना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि रविशंकर को किसानों की स्थिति, गरीबों, बेरोजगारों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भूकंप से थर्राया ताइवान, इमारतों में कंपन से लोगों में दहशत

Weather Updates: मध्यप्रदेश और राजस्थान गर्मी से बेहाल, दिल्ली-मध्यप्रदेश और राजस्थान गर्मी से बेहाल में भी चली लू

आज ही अमेरिका से भारत लाया जा रहा है तहव्वुर राणा, क्या है उसका मुंबई हमले से कनेक्शन?

नाइटक्लब में चल रहा था रूबी पेरेज का कंसर्ट, छत गिरने से 79 की मौत

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

अगला लेख