अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, निमंत्रण पर बोले PM मोदी- ये मेरा सौभाग्य

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (22:31 IST)
नई दिल्ली। Ayodhya Ram Temple : करोड़ों लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की आधिकारिक तारीख सामने आ गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आधिकारिक निमंत्रण-पत्र सौंप दिया है। 
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें मिले निमंत्रण के बारे में पोस्ट में लिखा, “जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।”
 
समारोह 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने जीवनकाल में, इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।
<

VIDEO | "Today, the officials of the Trust (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) went to meet PM Modi and he has accepted the invite. It's happy news for the whole country," says Trust member Anil Mishra on the invitation to PM Modi for the consecration ceremony of the Ram Temple… pic.twitter.com/9G5imEyhww

— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2023 >
उन्होंने न्यास के पदाधिकारियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें पदाधिकारी उन्हें निमंत्रण पत्र देते नजर आ रहा हैं। न्यास की देखरेख में उस स्थान पर मंदिर का निर्माण हो रहा है जहां भक्तों का मानना ​​है कि भगवान राम का जन्म हुआ था।
<

जय सियाराम!

आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।

मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn

— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023 >
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी, और लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी