Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाप का गौरव बनी बेटी, भाजपा सांसद की पुत्री बनी सैन्य अधिकारी

हमें फॉलो करें बाप का गौरव बनी बेटी, भाजपा सांसद की पुत्री बनी सैन्य अधिकारी
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (15:16 IST)
नई दिल्ली। ऐसा सुनने में कम ही आता है किसी नेता का बेटा फौज में गया हो, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी सैन्य अधिकारी बन गई हैं।
 
डॉ. निशंक ने ट्‍विटर पोस्ट में कहा है कि मित्रों आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। उत्तराखंड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है।
 
श्रेयशी की सफलता पर उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि बेटियां हमारा अभिमान हैं। बेटी की कामयाबी केवल माता-पिता ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी होती है। बेटी श्रेयशी के Army Medical Core में MOBC 224 कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर हार्दिक बधाई।
 
ट्‍विटर पर अन्य लोगों ने भी श्रेयशी की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में गहलोत सरकार के 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ