कोविंद ने सांसदों व विधायकों से मुलाकात कर मांगा समर्थन

Webdunia
रविवार, 25 जून 2017 (21:50 IST)
लखनऊ। राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत करते हुए राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने रविवार को उत्तरप्रदेश के भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगा।

कोविंद के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव भी लखनऊ आए। वे अमौसी हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने राजग के सांसदों, विधायकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने 71 वर्षीय कोविंद का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री आवास पर कोविंद ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती और गडकरी, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से मुलाकात की।

सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहली बार हम सबको सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि उत्तरप्रदेश का कोई व्यक्ति हमारा राष्ट्रपति होगा। स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह गौरव उत्तरप्रदेश को प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि सभी लोग राजनीतिक संकीर्णताओं से ऊपर उठकर कार्य करते हैं तो इससे बहुत अच्छा संदेश जाएगा। योगी ने कहा कि कोविंद का जीवन मातृभूमि, राष्ट्रीयता, गांव, गरीब और समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है। गडकरी ने सांसदों विधायकों को समझाया कि उन्हें अपना वोट कैसे देना है।

बैठक में उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद थे। उन्नाव कानपुर से सटा है, जहां से कोविंद हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद के अधिकृत प्रतिनिधि भूपेन्द्र यादव ने कहा कि कोविंद राजनीतिक दलों के सांसदों विधायकों का समर्थन जुटाने के लिए लखनऊ आए हैं।

यादव ने बताया कि कोविंद सोमवार को उत्तराखंड में होंगे और उसके बाद अन्य राज्यों के दौरे पर जाएंगे। इस बीच भाजपा सूत्रों ने बताया कि 1 केंद्रीय मंत्री, पार्टी से 1 वरिष्ठ सांगठनिक नेता और 2 सांसद कोविंद के राष्ट्रव्यापी दौरे के समय उनके साथ मौजूद रहेंगे। कोविंद सभी राजनीतिक दलों के सांसदों विधायकों से समर्थन की अपील करेंगे। विपक्षी दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

करीब 62 फीसदी से अधिक मतों का समर्थन होने के कारण कोविंद का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। भाजपा और राजग के उसके सहयोगी दलों के अलावा टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, बीजद और जदयू ने कोविंद के समर्थन का ऐलान किया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत रैंकिंग में 5 स्थान फिसला, पाकिस्तान का बुरा हाल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोहन सरकार का बड़ा कदम, उद्योगों में कार्यरत महिला श्रमिकों को मिलेगा 5 हजार का इंसेटिव

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट

डल्लेवाल का भाजपा पर निशाना, कहा- अकाल तख्त नहीं PM मोदी पर दबाव डालें

अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया

अगला लेख