कानपुर देहात। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को कानपुर देहात दौरे पर हैं। महामहिम के पैतृक गांव परौख में आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचने वाले हैं। जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है और परौंख गांव को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
4 सुरक्षा घेरों के बीच में रहेंगे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री : राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री परौख गांव पहुंचेंगे तो वे 4 सुरक्षा घेरों के बीच में होंगे। जिसमें से सबसे पहला घेरा एसपीजी के कमांडो का होगा, दूसरे घेरे में एटीएस के जवान तैनात रहेंगे तो वहीं तीसरे घेरे में पीएसी की बटालियन मौजूद होगी और चौथे घेरे में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं अगर बात करें परौख गांव की तो यहां 6,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 250 घरों की छतों से पुलिसकर्मी दूरबीन की मदद से आसपास की हर हलचल पर निगरानी रखेंगे।
127 लोगों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति से मिलने के लिए उनके करीबी कई दिनों से सूची बनाकर राष्ट्रपति भवन भेज रहे थे। वहां से 2 बार में 127 लोगों के नाम आए हैं। प्रशासन की ओर से इनको पास देने का काम शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रपति से मिलने के लिए पिछली बार भी करीब 150 लोगों की सूची तय हुई थी। इसके बाद इन सबको प्रशासन ने पास जारी किए थे। बीते कई दिनों से राष्ट्रपति भवन को अलग-अलग स्तर से सूची भेजी जा रही थी। गुरुवार दोपहर बाद वहां से 2 सूची अनुमोदित होकर आईं है। इसमें 1 सूची में 95 लोगों के नाम हैं जबकि 2री सूची में 32 लोगों के नाम हैं। इसमें परिवार से ही 18 और 14 लोगों की 2 सूचियांभेजी गई थीं।
1.20 बजे परौंख पहुंचेंगे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11.10 बजे राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे। करीब 1.40 बजे वे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से 12.50 बजे वे अपने पैतृक गांव परौंख के लिए उड़ान भरेंगे और लगभग 1.20 बजे परौख गांव लैंड करेंगे। वहीं राष्ट्रपति के आने के करीब 10 मिनट बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1.30 बजे परौंख गांव पहुंचेंगे। जहां से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री दोनों गांव में बने पथरी देवी के मंदिर के लिए निकलेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति के द्वारा अंबेडकर भवन के लोकार्पण का कार्य प्रधानमंत्री के साथ मिलन केंद्र (राष्ट्रपति का घर) भी जाएंगे। करीब 2.35 से 3.45 बजे तक वे जनसभा को संबोधित करेंगे।