Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला, उड़ानों के संचालन में हुई देरी

हमें फॉलो करें स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमला, उड़ानों के संचालन में हुई देरी
, बुधवार, 25 मई 2022 (11:35 IST)
नई दिल्ली। विमानन कंपनी 'स्पाइसजेट' ने कहा कि उस पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ जिसके कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार सुबह देरी हुई।
 
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला किया गया जिससे आज (बुधवार) सुबह उड़ानों के प्रस्थान में देर हुई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की आईटी टीम ने स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है तथा विमानों का संचालन अब सामान्य है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chardham Yatra: बारिश और बर्फबारी से रोकी गई यात्रा आज से फिर बहाल, हेली सेवा भी हुई सुचारु