रैंसमवेयर से भारत को बड़ा खतरा नहीं : रविशंकर प्रसाद

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2017 (22:51 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दुनियाभर में खलबली मचा रहे वानाक्राई रैंसमवेयर साइबर हमले से भारत को कोई विशेष खतरा नहीं है। देश में एक आध ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिन पर आसानी से काबू कर लिया जाएगा।
 
शुक्रवार को भारत समेत दुनिया के करीब 100 देशों में हलचल मचाने वाले साइबर हमले के पीछे एक बडी साजिश का हवाला देते हुए खबरों मे कहा गया है कि हैकर वानाक्राई के जरिए विंडोज आधारित कंप्यूटर प्रणाली को निशाना बना रहे हैं और उसके पासवर्ड को लॉक कर लोगों इसे खोलने के लिए बिटक्वाइन और डॉलर में फिरौती की मांग कर रहे हैं।
 
रविशंकर ने वानाक्राई साइबर हमले के भारत में संभावित खतरे के सवाल पर यहां मीडिया से कहा कि भारत को इससे कोई बड़ खतरा नहीं है। केरल और आंध्रद्रेश में कुछ स्थानों पर इसका असर देखने को मिला है लेकिन उस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर एनआईसी इससे पूरी तरह अछूता है और उसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
 
रविशंकर का बयान ऐसे समय आया है जब देश में केरल, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में वानाक्राई रैंसमवेयर हमले की खबर आई है। इस बीच सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली साइबर अपराध मोचन टीम ' आईसीईआरटी'  ने अपनी वेबसाइट पर वानाक्राई साइबर हमले से बचाव के कई तरीके सुझाते हुए लोगों से साइबर हमलावरों की धमकियों के जाल में नहीं फंसने की सलाह दी है।
 
विशेषज्ञों ने कहा है कि यदि ऐसा कुछ भी हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाई  जाएं। बचाव के तरीकों में कंप्यूटरों में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए सुरक्षा पैच लगाने और संदिग्ध ई-मेल संदेशों को खोलने और उनके साथ अटैच की गई फाइलों को डाउनलोड करते वक्त पूरी सावधानी बरतने को कहा है। 
 
आईसीईआरटी के अनुसार फिलहाल रैंसमवेयर के सात संस्करणों का पता लग चुका है। सीईआरटी की स्वच्छता केंद्र वेबसाइट पर इन संस्करणों का पता लगाने के लिए एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लें। यह मुफ्त उपलब्ध है। यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रणाली में मौजूद किसी भी तरह के वायरस या गड़बड़ी पैदा करने वाले किसी सॉफ्टवेयर को तुरंत खत्म कर देगा। यदि यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं हो पाए तो इसका अर्थ यह होगा की कंप्यूटर वानाक्राई हमले का शिकार हो चुका है। ऐसी स्थिति में उसे अलग कर देना ही बेहतर होगा। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

नवीनतम

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

राज ठाकरे को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी, नीतेश राणे का बड़ा खुलासा

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

अगला लेख