शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में भगवा ब्रिगेड और बॉलीवुड खुलकर आमने-सामने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले में जमकर घमासान मचा है। इस बीच यह भी मांग उठ रही है कि रतन टाटा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि भारत रत्न किसे मिलना चाहिए। प्रश्न के नीचे 2 विकल्प दिए जा रहे हैं। इनमें एक नाम उद्योगपति रतन टाटा और दूसरा नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है। जवाब में कहा गया है कि मैं रतन टाटा को वोट दूंगा।
टाटा एंड संस के अंतरिम चेयरमैन व पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के लिए लंबे समय से भारत रत्न की मांग की जा रही है। हाल ही एक एल्बम में भी इसी तरह की मांग की गई है। रतन टाटा से पहले केवल एक ही उद्योगपति जेआरडी टाटा को 1992 में भारत रत्न मिला है।
वहीं अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कहा था कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के इस बयान ने राजनितिक रूप भी ले लिया है। इस कार्यक्रम में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ का समर्थन करते हुए कहा कि वह ऐसी बात कह गए, जो कोई नहीं कह सकता।
बहरहाल अमिताभ की इस टिप्पणी को शाहरुख खान फिल्म पठान से जोड़ दिया गया। इसके के बाद से ही भगवा ब्रिगेड अभिताभ से नाराज नजर आ रही है।