क्या रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को मारी टक्कर? सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 3 जून 2024 (09:48 IST)
Raveena tondon case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। खबर आई कि रवीना के ड्राइवर ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला समेत 3 महिलाओं को कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद रवीना और महिलाओं के बीच विवाद हो गया। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रवीना टंडन की कार ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है।
<

ईद मनाती थी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, बहुत प्यार था इनको विशेष समुदाय से

और रवीना जी तो पूरे रमजान के महीने में इफ्तार दावतों में बड़ी जोर से व्यस्त रहती थी, बहुत धूमधाम से ईद मनाती थी।

लेकिन आज जब हिजाबी ने बढ़िया बल्लेबाजी कर दी, तो न सलमान खान आया, न शाहरुख खान आया, न…pic.twitter.com/tv3yd45nQa

— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) June 2, 2024 >रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन लड़ने के लिए नहीं बल्कि अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए कार से बाहर निकली थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रवीना नशे में थीं, लेकिन वह नशे में भी नहीं थीं। सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो गया है कि रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी है। फुटेज से यह भी साबित हुआ कि ड्राइवर ने महिलाओं के सामने से सिर्फ कार घुमाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महिलाएं का समूह शनिवार रात करीब 9 बजे उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था। सोर्स ने कहा, ‘जिस तरह से इस मामले को चित्रित किया गया है वह बिल्कुल गलत है। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साबित होता है कि शाम को महिलाओं का एक समूह रवीना टंडन के घर के बाहर आया था और उन्होंने ही ड्राइवर पर चिल्लाना और झगड़ा करना शुरू किया था। रवीना टंडन सिर्फ अपने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इन सबमें शामिल हुई थीं’।

क्या नशे में थी रवीना टंडन: सोर्स ने आगे कहा, ‘अगर ड्राइवर ने उन महिलाओं को पहले घायल किया था, तो उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई? खबरों में चल रहा है कि रवीना टंडन नशे में थीं, हालांकि इस बात को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। महिलाओं पर ड्राइवर के हमले करने की खबर भी झूठी और मनगढ़ंत है’ हालांकि, रवीना टंडन ने इस मामले में अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। इस मामले को उनके वकील संभाल रहे हैं।

क्या है पूरा मामला : शनिवार रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिलाओं का एक समूह रवीना के साथ झड़प करते हुए देखा गया। कथित पीड़ितों में से एक को रवीना से यह कहते हुए सुना गया कि तुम्हें रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है। वीडियो में रवीना को लोगों से आग्रह करते हुए सुना गया कि धक्का मत दो। प्लीज मुझे मत मारो। जब उनकी नजर कैमरे पर पड़ी तो वह शख्स से कहती हैं कि वीडियो रिकॉर्ड मत करिए।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: फडणवीस मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले का अभियुक्त सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अर्जुन

MP : स्‍कूलों में बच्‍चों को सांता क्‍लॉज बनाने के लिए पैरेंटस की लेनी होगी अनुमति

अतुल सुभाष के पिता बोले, न्याय मिलने तक बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करूंगा

राजस्थान में भाजपा सरकार का पहला साल पूरा, कई उपलब्धियां गिनाईं

अगला लेख