नई दिल्ली। महानगर गैस लि. ने पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस और वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। सरकार की तरफ से घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएनजी के दाम 4 रुपए प्रति घनमीटर घटाकर 48.50 रुपए कर दिए गए हैं, वहीं सीएनजी के दाम 6 रुपए किलोग्राम घटाकर 80 रुपए प्रति किलोग्राम किए गए हैं, वहीं मुंबई के अलावा पुणे में भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है।
पुणे में सीएनजी की कीमत में 4 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद अब पुणे में 1 किलो सीएनजी की कीमत 87 रुपए हो गई है।