हवाई जहाज की तरह मोदी के वायदे भी हुए हवा हवाई : राहुल

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (21:14 IST)
अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जडें मजबूत करने के इरादे से देवरिया से दिल्ली की एक महीने की 'किसान यात्रा' पर निकले पार्टी उपाध्यक्ष ने आज चौथे दिन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखते हुए कहा कि जैसे हवाई जहाज उड़ता है, वैसे पिछले लोकसभा के चुनाव में जनता से किए गए, मोदीजी के वायदे भी हवा हवाई हो गए।  
गांधी ने आज यहां कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के समय मोदी ने जनता से कई लोकलुभावन वायदे किए  थे मगर उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। मसलन, किसानों का कर्ज नहीं माफ़ किया गया। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज केवल कांग्रेस सरकार ने ही माफ़ किया था। आजादी के बाद हरित क्रांति कांग्रेस की देन थी और उसे अलग-अलग प्रदेशों में लागू किया गया। कुल मिलाकर केंद्र में सरकार बनने के बाद श्री मोदी और उनके मित्र मस्त हैं और जनता त्रस्त है।
 
शिव बाबा के दर्शन के बाद पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, निर्मल खत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी कफील के साथ राहुल पंचायत में किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं पूछने के साथ मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किसानों की मदद करने के बजाय वह उद्योगपतियों पर देश का सारा धन लुटा रहे हैं।
        
उन्होंने कहा कि दुनिया में पेट्रोल का दाम कम हुआ है, लेकिन यहां कम नहीं हुआ। पेट्रोल की ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। उसकी बढ़ी कीमतों का पैसा किसके जेब में जा रहा है। किसान को चोर कहा जाता है जबकि विजय माल्या हजारों करोड़ रुपया लेकर विदेश भाग गया, लेकिन उसे चोर नहीं कहा जाता है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

अगला लेख