Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio प्लेटफॉर्म्स ने भरी Reliance की झोली, 5जी और जियोमार्ट कारोबार विस्तार का खुला रास्ता

हमें फॉलो करें Jio प्लेटफॉर्म्स ने भरी Reliance की झोली, 5जी और जियोमार्ट कारोबार विस्तार का खुला रास्ता
, रविवार, 14 जून 2020 (16:11 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने समूह को जब मार्च 2021 तक ऋणमुक्त करने का ऐलान किया तो शायद यह आभास किसी को नहीं रहा होगा कि कोरोनावायरस का कहर इतना विकराल होगा किंतु इस माहौल के बावजूद कंपनी के कुशाग्र रणनीतिकारों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में जिस चतुराई से निवेश का खाका तैयार किया, उस वजह से दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस की कर्जमुक्ति में दुधारू गाय साबित हो रहा है।

कोरोना की वैश्विक महासंकट की चुनौती के बीच जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला विश्व की सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की अग्रणी फेसबुक के साथ शुरू हुआ और नौ निवेशकों ने 54 दिन की छोटी सी अवधि में 104326.95 करोड रुपए का निवेश कर रिलायंस की झोली भर दी है।

कुल मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स में नौ निवेशकों ने दस निवेश प्रस्तावों के जरिए 22.38 प्रतिशत इक्विटी के लिए कुल 104326.95 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान किया है। इसमें सिल्वर लेक के दो निवेश प्रस्ताव हैं। इतनी राशि के निवेश के बावजूद जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बनी रहेगी।

शनिवार को ही दो निवेशकों ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट फर्म टीपीजी और एल केटरटन ने निवेश की घोषणा की। टीपीजी, जियो प्लेटफॉर्म में 4,546.80 करोड़ रुपए 0.93 प्रतिशत इक्विटी के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा एल केटरटन ने 0.39 प्रतिशत के लिए 1894.50 करोड़ के निवेश का ऐलान किया। दोनों कंपनियों का जियो प्लेटफॉर्म में निवेश इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पर हुआ है।

मुकेश अंबानी ने दोनों कंपनियों के निवेश पर खुशी जाहिर की। उन्होंने निवेश करने वाली कंपनियों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को भी सराहा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स एक डिजिटल इकोसिस्टम का विकास कर रहा है, जिससे भारतीयों के जीवन को डिजिटली सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

दूरसंचार क्षेत्र में कमाई और ग्राहक आधार के मामले में जियो नंबर एक पर है। इस स्थान पर मजबूती से टिके रहने के लिए कंपनी को 5जी तकनीक में निवेश के लिए मोटी रकम की जरूरत होगी। हाल ही में जियोमार्ट के माध्यम से रिलायंस ने रिटेल में भी कदम रख दिया है। रिटेल में आक्रामक कारोबार करने के लिए भी रिलायंस को पैसे की जरूरत पड़ेगी। जियो प्लेटफॉर्म्स में मौजूदा निवेश ने रिलायंस की चिंता पर विराम लगा दिया है। कंपनी ने राइट्स इश्यू से भी 53,124.20 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

रिलायंस के ऊपर इस वर्ष 31 मार्च को कुल 336394 करोड रुपए का कर्ज था। कंपनी के पास उक्त तिथि तक 175259 करोड़ रुपए नकदी भी थी। इस प्रकार शुद्ध ॠण 161035 करोड़ रुपए है। कंपनी की मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने की योजना है किंतु कंपनी में निवेश के लिए, जिस तरह से विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां लालयित हैं यह लक्ष्य रिलायंस इससे पहले ही आसानी से हासिल कर सकती है।

कंपनी तीन दशकों में पहली बार राइट्स इश्यू लाई और इससे 53124.20 करोड़ रुपए जुटाएगी। पिछले दस वर्ष में किसी गैर वित्तीय संस्थान का यह सबसे बड़ा इश्यू था और इसे 1.59 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला। इश्यू के तहत दस रुपए मूल्य का शेयर 1247 रुपए प्रीमियम के साथ 1257 रुपए पर दिया जाएगा। इश्यू की राशि तीन किश्तों में अगले वर्ष नवंबर तक अदा करनी है। इश्यू सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने 2019 तक के पांच वर्षों में कुल 5.4 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया और इसमें से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए केवल रिलायंस जियो में निवेश हुआ।

आरआईएल की जियो प्लेटफॉर्म्स में सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,573.62 करोड़ रुपए में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इसके बाद सिल्वर लेक ने तीन मई को 5,655.75 करोड़ रुपए में 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया।

जियो प्लेटफॉर्म्स में आठ मई को विस्टा ने 11,367 करोड़ रुपए में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इसके बाद जनरल अटलांटिक ने 17 मई को 6,598.38 करोड़ रुपए में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इसके बाद केकेआर ने 22 मई को 11,367 करोड़ रुपए में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया।

पांच जून को मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपए में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इसी दिन सिल्वर लेक ने एक बार फिर 4,546.80 करोड़ रुपए में अतिरिक्त 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। इसके बाद अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 5,683.50 करोड़ रुपए में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।
अब 13 जून यानी शनिवार को टीपीजी ने जियो प्लेटफॉर्म में 4,546.8 करोड़ रुपए में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। शनिवार को एल केटरटन ने जियो प्लेटफॉर्म में 1,894.50 करोड़ रुपए में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus संक्रमण रोकने के लिए मप्र सरकार ने बनाया नया प्लान