खुशखबर! रिलायंस जियो ने ‘प्राइम’ ग्राहकों की अवधि एक साल बढ़ाई

Webdunia
शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (21:09 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। रिलायंस जियो ने अपने 175 मिलियन से अधिक ‘प्राइम’ ग्राहकों के लिए देय फायदों को अगले एक साल और फ्री जारी रखने की आज घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी अपने नए ग्राहकों को भी ‘प्राइम’ सदस्य बनने का मौका देगी। 
 
 
कंपनी के बयान के अनुसार जियो अपने मौजूदा ‘प्राइम’ ग्राहकों को देय विशेष फायदे 12 महीने के लिए और जारी रखेगी और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना होगा।
 
हालांकि, जिन यूजर्स ने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, उन्हें 31 मार्च 2018 तक 99 रुपए का जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान लेना होगा। वहीं ऐसे जियो यूजर्स जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनके लिए अगले साल तक यह सेवा बढ़ा दी गई है। 
 
कंपनी ने कहा है कि नए ग्राहक 99 रुपए का सालाना शुल्क चुकाकर प्राइम सदस्यता ले सकते हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सीमित अवधि की पेशकश है। कंपनी के मौजूदा प्राइम सदस्यों को ‘मायजियो’ एप पर जाकर इस सुविधा को जारी रखने का विकल्प चुनना होगा। 
 
जियो अपने प्राइम ग्राहकों को विशेष रियायती शुल्क दर योजनाओं सहित अनेक तरह की पेशकश करती है। कंपनी यह योजना एक साल के लिए लाई थी और इसकी अवधि इस 31 मार्च 2018 को समाप्त हो रही है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, अगले एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप मुफ्त में पाने के लिए जियो यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर माइजियो एप को डाउनलोड करना होगा।
 
यूजर को ध्यान रखना होगा कि उनके स्मार्टफोन में जियो सिम लगी हुई हो। इसके बाद जियो एप में दिखाई दे रहे जियो प्राइम मेंबरशिप पर क्लिक करना होगा। जब एक बार यह हो जाएगा, तो फिर जियो यूजर के जियो प्राइम मेंबरशिप अगले एक साल के लिए बढ़ा दी जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

NIA को शक, तहव्वुर राणा ने दूसरे शहरों में भी रची थी मुंबई हमले जैसी साजिश

टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

LIVE: चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अगला लेख