जियो से भारत में होगी नए युग की शुरुआत : अंबानी

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (22:10 IST)
मुंबई। दूरसंचार क्षेत्र में आगाज करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की रिलायंस जियो बाजार में 5 सितंबर से कदम रखेगी और शुरआत में आमंत्रण दरों की पेशकश करेगी। इसके तहत उसके ग्राहकों को मुफ्त वॉइस कॉलिंग, देशभर में मुफ्त रोमिंग और सस्ती दरों पर डेटा उपलब्ध होगा।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं वार्षिक आमसभा में अपने डेढ़ घंटे के संबोधन में अंबानी ने अधिकांश समय जियो के संदर्भ में ही बात की और रिलायंस जियो के बाजार में कदम रखने के साथ ही चार महीने के लिए कई सारी मुफ्त सेवाएं देने की घोषणा की।
जियो ग्राहकों के लिए 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ देने की घोषणा की गई है। वॉइस कॉलिंग जियो फोन पर जीवनभर मुफ्त रहेगी और 31 दिसंबर के बाद कंपनी डेटा के दस प्लानों की पेशकश करेगी। 
 
इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रुपए का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रुपए प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रुपए प्रतिमाह का प्लान है।
 
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो की पूर्ण व्यावसायिक सेवा 1 जनवरी से शुरू की जाएगी। यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में 4जी सेवाएं देने वाली मात्र चौथी कंपनी होगी। अंबानी ने कहा कि ग्राहकों को वॉइस-कॉल या डेटा में से किसी एक के लिए ही भुगतान करना चाहिए, दोनों के लिए नहीं। 
 
दुनियाभर में कंपनियां केवल डेटा के लिए शुल्क लेती हैं। वॉइस कॉल एवं संदेश इत्यादि मुफ्त होते हैं।  जियो के ग्राहकों के लिए वॉइस कॉल बिलकुल मुफ्त रहेगी। वॉइस कॉल के लिए भुगतान का युग खत्म हो रहा है। जियो भारत को एक नए युग में ले जाएगी। 
 
अंबानी ने कहा कि जियो के ग्राहकों के लिए पूरे भारत में रोमिंग दरें भी शून्य रहेंगी। डेटा के लिए उन्होंने बेहद प्रतिस्पर्धी दरों का प्रावधान किया जिसमें पांच पैसे प्रति मेगाबाइट या 50 रुपए प्रति गीगाबाइट की दर की पेशकश की।
उन्होंने कम से कम समय में 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि अभी जो डेटा प्लान मौजूद हैं उनमें एक जीबी के लिए 250 रुपए देने होते हैं। जियो में यह पांच से दस गुना तक नीचे होंगे और 25 से 50 रुपए प्रति गीगाबाइट तक होंगे जो डेटा के उपयोग पर निर्भर करेंगे।
 
अंबानी ने छात्रों के लिए भी एक छूट वाले ऑफर की घोषणा की जिसमें उन्हें जियो नेटवर्क की दरों पर 25 प्रतिशत अधिक डेटा मिलेगा। इसके अलावा देशभर में दस लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट, सबसे बेहतर अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग दरें, जियो की एप तक असीमित पहुंच और कारोबार के लिए विशेष समाधानों की भी घोषणा कंपनी ने की।
 
अंबानी ने वादा किया कि जियो पर मुफ्त डेटा, वॉइस कॉलिंग और जियो एप्लिकेशन पर सामग्री (कंटेंट) तक असीमित उपयोग हर किसी को उपलब्ध होगा। ‘सबके लिए बिल्कुल मुफ्त’ यह सुविधा 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रहेगी। उन्होंने एक गीगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड पर डेटा देने की बात कही। 
प्रतिस्पर्धा पर उन्होंने कहा कि मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को जियो के नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए दी जाने वाली सुविधा को मुश्किल बनाकर बाजार का दुरुपयोग और अनुचित बाधाएं खड़ी नहीं करनी चाहिए। 
 
मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर अपने नेटवर्क के साथ जुड़ने की सुविधा :पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन: देने की कानूनी बाध्यता है और उन्हें ग्राहकों को मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी का प्रयोग कर जियो के नेटवर्क पर स्थानांतरित होने से नहीं रोकना चाहिए।
 
अंबानी ने कहा कि जियो के बाजार में आने से भारत उच्च डेटा कीमतों वाले बाजार से विश्व में न्यूनतम डेटा कीमतों वाले बाजार में बदल जाएगा। डेटा के ‘सस्ते’ होने की वकालत करते हुए उन्होंने घोषणा की कि 10 प्लानों में 149 रुपए प्रतिमाह का भी प्लान शामिल है जिसमें देशभर में मुफ्त वॉइस कॉल, मुफ्त रोमिंग के साथ ही 100 एसएमएस एवं 300 मेगाबाइट डेटा की सुविधा मिलेगी।
 
इसी तरह 4,999 के प्लान में 75 जीबी 4जी डेटा के साथ ही रात के समय में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 499, 999, 1,499, 2,499, 3,999 रुपए के भी कई प्लान हैं। एसएमएस की सुविधा 149 रुपए वाले प्लान को छोड़कर सभी में अनलिमिटेड रहेगी।
 
अंबानी ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 तक जियो एप पर 15,000 रुपए तक की सुविधा सभी ग्राहकों के लिए अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने 2,999 रुपए  में 4जी स्मार्टफोन भी पेश करने की घोषणा की। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता और मुख्य प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के ‘डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने’ का स्वागत करते हुए उसे एक जिम्मेदार सेवा प्रदाता बताया और कहा कि वह हमेशा सारे नियामकीय दायित्व पूरा करेगी। 
 
गौरतलब है कि सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया में शामिल मौजूदा सेवाप्रदाताओं और रिलायंस जियो के बीच पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्ट के मुद्दे पर आपस में ठन गई थी। दूरसंचार क्षेत्र के विश्लेषकों का मानना है कि रिलायंस जियो ने वॉइस एवं डेटा दरों को एक तगड़ा झटका दिया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : महाराष्ट्र के विदर्भ में बाढ़ ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत, घर और फसलों को भारी नुकसान

छात्रों की आत्महत्या पर SC हुआ सख्‍त, 3 राज्यों से मांगी जांच रिपोर्ट

Gujarat : मासूम बच्ची के सामने डूबे पिता, रोते देख राहगीरों ने की मदद, आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

एल्विश यादव के दोस्त राहुल हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग

PM मोदी से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के विकास कार्यों की जानकारी दी

अगला लेख