Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में बाढ़ का कहर, देवदूत बनकर उतरे तटरक्षक बल, बचाई सैकड़ों लोगों की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDIAN COAST GUARD
, शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (14:23 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा। भारतीय तटरक्षक बल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में राहत और बचाव कार्य के लिए 27 टीमों को तैनात किया है।
 
इनमें 7 टीमें अलुवा, 5 टीमें अलेप्पी, 1-1 टीम कालिकट और परवूर, 5 टीमें चेंगनूर, 4 टीमें त्रिशूर, 1-1 टीम नेदूमबेसरी और इडूकी और दो टीमें कोच्ची में तैनात की गई है।
 
प्रत्येक टीम को लाइफ राफ्ट्स, लाइफ जैकेट, लाइफ बोइस, रस्सियों और बचाव सामग्री जैसे आवश्यक फ्लोटेशन डिवाइसों के साथ तैयार किया गया है। गोवा से एक अन्य हेलीकॉप्टर आज दोपहर तक बचाव अभियान में शामिल हो रहा है।
 
webdunia
इसके अतिरिक्त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राज्य आपदा नियंत्रण अथॉरिटी को रिपोर्ट कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर बाढ़ में घिरे लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं और उन्हें खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।
 
webdunia
तटरक्षक बलों ने अब तक 1840 लोगों की जान बचाई है जबकि 4688 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूली बच्चे ने एपल को दिया बड़ा झटका, चुराई कई फाइलें