Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Virus : नेगेटिव आई चीन से भारत लौटे सभी 112 यात्रियों की रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus : नेगेटिव आई चीन से भारत लौटे सभी 112 यात्रियों की रिपोर्ट
, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान से कल भारत लाए गए 112 लोगों के प्रथम बार किए गए नमूनों को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) की जांच में नेगेटिव पाया गया है।

इस दल में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं जिनमें 5 बच्चे, और 8 परिवार भी शामिल हैं। विदेशी नागरिकों के दल में चीन से 6, बांग्लादेश से 23, म्यांमार और मालदीव प्रत्येक से 2, और संयुक्त राज्य अमेरिका से 1, दक्षिण अफ्रीका से 1 तथा मेडागास्कर प्रत्येक से 1 नागरिक शामिल हैं।

सभी नवआगंतुकों को सभी आधारभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। आईटीबीपी के डॉक्टर्स द्वारा इनका रोज़ चिकित्यीय प्रक्रिया के मुताबिक परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

इनका दोबारा 14वें दिन अंतिम परीक्षण नमूने एकत्रित करके किया जाएगा और ठीक पाए जाने पर इन्हें केंद्र से विदा कर दिया जाएगा। इस कैंप में 4 पृथक बेड उपलब्ध हैं और जीवनरक्षक उच्च तकनीक वाली एम्बुलेंस भी मुहैया करवाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका-तालिबान ने किए शांति समझौते पर हस्ताक्षर, शर्तें मानी तो 14 माह के अंदर वापस बुला लेगा सेना