Hanuman Chalisa

दिल्ली के विजय चौक पर दिखी भारतीय संस्कृति और ताकत की झलक

Webdunia
शनिवार, 29 जनवरी 2022 (17:29 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर शनिवार को बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया गया। यह समारोह गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक समाप्ति का प्रतीक है। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं। इस अवसर पर आकर्षक लेजर शो का भी आयोजन किया। 
बीटिंग रिट्रीट के साथ 24 जनवरी से शुरू करीब एक सप्ताह के गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है। हालांकि, सरकार ने इस बार से 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है। 

बीटिंग रिट्रीय के समारोह का मुख्य आकर्षण स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में हुआ 1000 ड्रोन का 10 मिनट का शो है। यह ड्रोन शो स्टार्टअप ‘बोटलैब डायनेमिक्स’ द्वारा आयोजित किया गया है और आईआईटी, दिल्ली और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित है।
ड्रोन शो के माध्यम से दुनिया और भारत का नक्शा दर्शाया गया। बाद में युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति, गांधी जी, आजादी के 75 वर्ष का लोगो, मैक इन इंडिया का शेर दिखाया गया। 
 
‘बीटिंग रिट्रीट’ सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है, जो कि उन दिनों से चली आ रही है जब जब सूर्यास्त के समय सैनिक युद्ध छोड़कर अपनी बैरकों (आश्रय स्थल) में लौट जाते थे। 
 
हालांकि इस बार महात्मा गांधी के पसंदीदा ईसाई स्तुति गीतों में से एक ‘अबाइड विद मी’ धुन को इस बार हटा दिया गया। स्कॉटलैंड के एंग्लिकन कवि हेनरी फ्रांसिस लाइट द्वारा 1847 में लिखित इस गीत की धुन 1950 से ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह का हिस्सा रहा है।

विजय चौक पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की। इस मौके पर बैंडों की आकर्षक धुनों पर सैनिकों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। 
इस अवसर पर सेना ने बैंड की 26 धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। 
 
यातायात रोका गया : रिट्रीट के मद्देनजर पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार विजय चौक के आस-पास के इलाकों में शनिवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात संबंधी प्रतिबंध लागू रहेंगे। विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा जबकि सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कृषि भवन गोल चक्कर के बीच रफी मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
रायसीना रोड पर कृषि भवन गोल चक्कर से विजय चौक की ओर, दाराशिकोह रोड चौराहे से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोल चक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली पुलिस के परामर्श के मुताबिक विजय चौक और 'सी' हैक्सागन के बीच राजपथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार शनिवार को शाम साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 : दलीय स्थिति

LIVE: Bihar Election Result 2025 बिहार में SIR ने किया खेल, चुनाव परिणाम पर बोले अखिलेश यादव

बिहार में लहर के बीच राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, अंता उपचुनाव में मिली हार

Election Updates: कौन बनेगा बिहार का 'बॉस', क्या टूट सकती है नीतीश कुमार की पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के 4 बड़े कारण, तेजस्वी को राहुल से दोस्ती करना पड़ा भारी

अगला लेख