Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona effect : जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 46% घटी

हमें फॉलो करें Corona effect : जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 46% घटी
, बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (12:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच भारत के शीर्ष 7 शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी (Residential property) की बिक्री में 46 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 29520 इकाई रह गई।

प्रॉपर्टी सलाहकार एनरॉक ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में पिछले साल जुलाई-सितंबर में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 55,080 इकाई थी।

एनरॉक ने बताया कि इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 57 प्रतिशत घटकर 87460 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,02,200 इकाई थी।

इस आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुनी हुई है, जब कुल बिक्री करीब 12,730 इकाई थी।एनरॉक ने बताया कि सभी छह शहरों में एक साल पहले के मुकाबले बिक्री घटी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : अयोध्या मामले में बड़ा फैसला, CBI कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी किया