जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम होंगे घोषित

Webdunia
सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (11:35 IST)
नई दिल्ली। देशभर की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अगले दो हफ्ते के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। पंजाब बोर्ड 28 अप्रैल को तो बिहार में 12 मई को परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए संबंधित बोर्ड की वेबसाइट पर परी़णाम देख सकते हैं।
 
पंजाब बोर्ड : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) बोर्ड का परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी कर सकता है। पंजाब बोर्ड का परीक्षा 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। पिछले साल पंजाब बोर्ड का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, लेकिन इस बार नतीजे अप्रैल महीने में ही जारी कर दिए जाएंगे। संभवत: रिजल्ट 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
 
* पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
 
पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थीं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जहां 28 फरवरी से 24 मार्च तक चली थीं, वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हुई थी।  
 
बिहार बोर्ड : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 12 मई, 2018 को की जाएगी। रिजल्ट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
 
जहां इस बार 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं का एग्जाम दिया है, तो वहीं 12 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम में बैठे थे। हालांकि बीएसईबी की ओर से अभी तक रिजल्ट्स की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
उत्तर प्रदेश बोर्ड :  उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम संभवत: 29 अप्रैल को घोषित करेगा। 29 अप्रैल को दिन में 12.30 बजे यूपी बोर्ड के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी किए जाएंगे।
 
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा के बाद 17 से 31 मार्च तक कॉपियों की चेकिंग की गई थी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर में करीब 66 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11 लाख ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख