जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम होंगे घोषित

Webdunia
सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (11:35 IST)
नई दिल्ली। देशभर की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अगले दो हफ्ते के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। पंजाब बोर्ड 28 अप्रैल को तो बिहार में 12 मई को परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए संबंधित बोर्ड की वेबसाइट पर परी़णाम देख सकते हैं।
 
पंजाब बोर्ड : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) बोर्ड का परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी कर सकता है। पंजाब बोर्ड का परीक्षा 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। पिछले साल पंजाब बोर्ड का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, लेकिन इस बार नतीजे अप्रैल महीने में ही जारी कर दिए जाएंगे। संभवत: रिजल्ट 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
 
* पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
 
पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थीं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जहां 28 फरवरी से 24 मार्च तक चली थीं, वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हुई थी।  
 
बिहार बोर्ड : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 12 मई, 2018 को की जाएगी। रिजल्ट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
 
जहां इस बार 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं का एग्जाम दिया है, तो वहीं 12 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम में बैठे थे। हालांकि बीएसईबी की ओर से अभी तक रिजल्ट्स की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
उत्तर प्रदेश बोर्ड :  उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम संभवत: 29 अप्रैल को घोषित करेगा। 29 अप्रैल को दिन में 12.30 बजे यूपी बोर्ड के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी किए जाएंगे।
 
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा के बाद 17 से 31 मार्च तक कॉपियों की चेकिंग की गई थी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर में करीब 66 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11 लाख ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख