Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितंबर में कम हुई खुदरा महंगाई दर, जनता को मिली राहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सितंबर में कम हुई खुदरा महंगाई दर, जनता को मिली राहत
, मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (20:48 IST)
नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटकर 4.35 प्रतिशत पर आ गई। इस गिरावट से आम जनता को काफी राहत मिली है। जबकि अगस्त में यह 5.30 प्रतिशत तथा सितंबर, 2020 में 7.27 प्रतिशत थी।

खबरों के अनुसार, इस महीने खाने-पीने के सामान के दाम में कमी आने से खुदरा महंगाई दर में भी कमी देखने को मिली है। खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटकर 4.35 प्रतिशत पर आ गई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 5.30 प्रतिशत तथा सितंबर, 2020 में 7.27 प्रतिशत थी।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर पर गौर करता है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ खुदरा मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं को कहा मूर्ख