लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने भी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में वित्त विभाग को निर्देश दे दिए हैं।
प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों को महंगाई राहत (DR) जल्द मिलने वाला है।
कोरोनाकाल में राज्य सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को आदेश जारी कर रोक लगा दी थी। सीएम योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा।