Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में एनकाउंटर का खौफ, बड़े बदमाश कर रहे हैं आत्मसमर्पण

हमें फॉलो करें UP में एनकाउंटर का खौफ, बड़े बदमाश कर रहे हैं आत्मसमर्पण
, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (20:49 IST)
शामली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के साथ उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दे रखे हैं।

इसके बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बदमाशों में कहीं न कहीं यूपी पुलिस के एनकाउंटर का खौफ भी है। कानूनी कार्रवाई और पुलिस के डर से अपराधी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

शामली जिले में सपा विधायक सहित 40 लोगों पर लगे गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 6 गैंगस्टरों ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। इन बदमाशों ने अपराध करने से भी तौबा कर ली। अब तक करीब डेढ़ दर्जन अपराधी आत्मसमर्पण कर जेल जा चुके हैं जबकि कई अभी फरार चल रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरी लहर की आशंका के बीच Corona से निपटने के लिए केंद्र की नई रणनीति, जिले स्तर पर सीरो सर्वे के दिए निर्देश