Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंतनाग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, 5 दिन पहले भी यहां मारे गए थे 3 आतंकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anantnaag encounter

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 11 मई 2021 (12:03 IST)
जम्‍मू। अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तौयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया है। 5 दिन पहले भी यहां 3 आतंकी मारे गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को आज तड़के अनंतनाग जिले के वाइलो इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।
 
सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की 19 बटालियन के जवान इलाके में पहुंच गए और घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये आतंकी एक बाग में अपना ठिकाना बनाए हुए थे।

सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना के आधार पर मुठभेड़ स्थल पर लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी फंसे थे। कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि अनंतनाग के कोकरनाग के वाइलो इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। 

इससे पहले शोपियां जिले में 6 मई को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण भी किया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, नए मरीजों के मामले में महाराष्‍ट्र को पीछे छोड़कर कर्नाटक नंबर 1