RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार

Webdunia
शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (22:16 IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम को उनके आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे आंदोलनकारी चिकित्सकों से बैठक में शामिल होने की अपील की, जबकि चिकित्सकों ने बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग की। दोनों के बीच मीटिंग नहीं हो सकी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को CBI ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले संदीप घोष को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में CBI ने गिरफ्तार किया था। 
 
मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपील के कुछ ही मिनटों बाद हम तैयार हो गए थे... हम चर्चा कर रहे थे और जब हम (बैठक के लिए) जाने वाले थे, तो हमें बताया गया कि समय समाप्त हो गया है और CM हमसे नहीं मिल सकतीं...हम मुख्यमंत्री के साथ अगली बातचीत का इंतजार करेंगे। तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
<

'The video footage of the meeting would be shared with due permission from the Hon'ble Supreme Court.'

While abiding legal procedures, Smt. @MamataOfficial reiterates her solidarity towards the protesting doctors and invites them for a discussion in order to bring about a… pic.twitter.com/2gwpjL1JXk

— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 14, 2024 >
आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों और ममता के बीच बैठक निर्धारित समय पर नहीं हो सकी, क्योंकि चिकित्सक बैठक का सीधा प्रसारण किए जाने की बात पर अड़े रहे।
<

A delegation of junior doctors arrived at Smt. @MamataOfficial's residence in Kalighat over an hour ago, yet the crucial meeting remains at a standstill.

Visuals show the CM waiting patiently alongside the Chief Secretary, Home Secretary & DG. pic.twitter.com/IOp3N5dbY4

— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 14, 2024 >
ममता ने चिकित्सकों से अंदर आने और बारिश में न भीगने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आप सभी से अंदर आने और बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध करती हूं। चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए हम बैठक के सीधे प्रसारण की अनुमति नहीं दे सकते। बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और उच्चतम न्यायालय की अनुमति के बाद ही आपको इसकी एक प्रति उपलब्ध कराऊंगी।’’
<

'Please do not stand outside in the rain. We have arranged a place for you inside.'

Smt. @MamataOfficial empathetically appeals to the junior doctors to enter her residence and have a discussion to resolve their concerns according to the terms conveyed through the letter. pic.twitter.com/EAFb2vQhSM

— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 14, 2024 >
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज आपने कहा कि आप मिलना चाहते हैं, इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं। आप लोग मेरा इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? कृपया मेरा इस तरह अपमान न करें। इससे पहले तीन मौकों पर मैं इंतजार करती रही, लेकिन आप लोग नहीं आए। 

थाना प्रभारी भी गिरफ्‍तार : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का आरोप भी जोड़ा, जो फिलहाल भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है। 
आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए एजेंसी ने ताला पुलिस थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है। अस्पताल ताला पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। दुष्कर्म और हत्या मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
सबूत मिटाने का आरोप : नौ अगस्त को महिला परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव अर्धनिर्वस्त्र अवस्था में अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष से बरामद किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में मंडल से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घोष और पुलिस अधिकारी दोनों को सबूत मिटाने और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करने में देरी करने का भी आरोप है।
 
आज अदालत में किया जाएगा पेश : सीबीआई अधिकारी ने पीटीआई  को बताया, ‘‘पुलिसकर्मी से पहले आठ बार पूछताछ की जा चुकी है और हर बार उसने अलग-अलग बयान दिए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’ गिरफ्तारी के बाद होने वाली चिकित्सा जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
 
अदालत में की थी अपील : इससे पहले, दुष्कर्म-हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में घोष को दो सितंबर को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी ने घोष की हिरासत के लिए अदालत में अपील की थी। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने जेल अधिकारियों से उसे सीबीआई हिरासत में भेजने के लिए कहा था। इनपुट भाषा 

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार

Video : PM मोदी के घर आया नया मेहमान, गले लगाकर खूब चूमा