Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिया के वकील का बयान, कोई भी एजेंसी जांच करे लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिया के वकील का बयान, कोई भी एजेंसी जांच करे लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:12 IST)
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जांच कोई भी एजेंसी करे, लेकिन सत्य वही रहेगा।
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी सीबीआई
मुंबई स्थित वकील सतीश मानशिंदे ने न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जांच का सामना करेगी, क्योंकि स्वयं उसने भी अपने सहजीवन साथी की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था।
 
सुशांत सिह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में छत से लटके मिले थे। इसके बाद से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। मानशिंदे ने कहा कि न्यायालय ने सारे तथ्यों और परिस्थितियों के अवलोकन तथा मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद पाया कि यही अपेक्षित न्याय होगा, क्योंकि रिया ने भी सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।
 
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह भी कहा है कि दोनों राज्यों ने एक-दूसरे पर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाए हैं, ऐसी स्थिति में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपना ही न्याय के हित में होगा। मानशिंदे ने कहा कि चूंकि न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 में प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करके जांच सीबीआई को सौंपी है, वह सीबीआई के समक्ष पेश होगी और जांच का सामना करेगी, जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में बाढ़ में डूब रहे बच्चे को बचाने में पिता की गई जान