यौन उत्पीड़न मामला : पचौरी के खिलाफ आरोप तय, जनवरी में होगी सुनवाई

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (00:14 IST)
नई दिल्ली। राजधानी की एक अदालत ने शनिवार को यौन उत्पीड़न मामले में ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप तय किए और मामले की सुनवाई की तारीख 4 जनवरी निर्धारित की।
 
 
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट चारु गुप्ता ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए। टेरी के पूर्व प्रमुख पर उन्हीं की पूर्व सहयोगी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं लेकिन पचौरी ने इन आरोपों से इंकार किया है। मुकदमे की सुनवाई 4 जनवरी 2019 को होगी।
 
सहकर्मी महिला ने पचौरी के खिलाफ 13 फरवरी 2015 में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पचौरी को अग्रिम जमानत दे दी गई थी। पुलिस ने अपनी जांच पूरी करने के बाद 1 मार्च 2016 को पचौरी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें कहा गया था कि पचौरी के खिलाफ शिकायतकर्ता महिला का यौन उत्पीड़न, पीछा करने और धमकी देने के पर्याप्त सबूत हैं।
 
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मार्च 2017 में एक पूरक आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया जिसमें पुलिस ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच डिलीट की जा चुकी ई-मेल और चैट को पुन: हासिल कर आरोप पत्र में शामिल किया। पुलिस ने अपने आरोप पत्र में कहा कि मोबाइल, कम्प्यूटर की हार्डडिस्क और अन्य उपकरणों से डिलीट की गई वॉट्सएप पर हुई बातचीत और संदेशों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
 
पुलिस ने न्यायालय के समक्ष कहा कि पचौरी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध किए हैं। पचौरी ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए मामले की त्वरित जांच की मांग की थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

LIVE : मोदी कैबिनेट में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना

गोपाल खेमका मर्डर केस में भारी पड़ी लापरवाही, TI निलंबित

अगला लेख