Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की रोरो क्रूज की सवारी, गंगा आरती में हुए शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की रोरो क्रूज की सवारी, गंगा आरती में हुए शामिल

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (00:13 IST)
वाराणसी। स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज वाराणसी के रविदास घाट पहुंचे और वे वहां से रोरो क्रूज पर सवार होकर गंगा के दशाश्वमेध घाट तक आए और यहां आधा घंटे तक रूककर मनमोहक गंगा आरती का नजारा देखा। तत्पश्चात वे ललिता घाट के लिए प्रस्थान कर गए, जहां से वे गंगा द्वार से काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ मंदिर में माथा टेकते हुए दर्शन-पूजन करके विश्व संवाद केंद्र लौटेंगे।

RSS प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौर पर वाराणसी आए हैं और वे 27 मार्च तक लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में ठहरेंगे। उनके साथ अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी होंगे।
webdunia

संघ प्रमुख गुरुवार शाम रविदास घाट से क्रूज पर सवार हो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने निकले। गंगा की निर्मल धारा को देखकर भागवत मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व नगर निगम उप सभापति बाबा नरसिंग दास और स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद रहे।
सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ दो सत्र में बैठक करेंगे। शनिवार की सुबह पूर्व प्रांत के संगठन श्रेणी और दोपहर बाद जागरण श्रेणी के साथ बैठक करेंगे। रविवार को BHU स्थित स्वतंत्रता भवन में कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन में मानवीय संकट के लिए महासभा ने रूस को जिम्‍मेदार ठहराया, वोटिंग से फिर दूर रहा भारत