300 'बौद्धिक योद्धा' तैयार कर रहा है संघ

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:32 IST)
नई दिल्ली। उदारवादी वामपंथियों से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 300 से ज्यादा विचारकों और ब्लॉगरों की टीम तैयार कर रहा है। इसके लिए उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे वैचारिक वाद-विवाद की कला में पारंगत हो सकें। 
 
संघ जिन लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है, उनमें वे लोग शामिल हैं जो भाजपा और संघ के प्रति सहानुभूति रखते हैं। दो दिवसीय विचार विमर्श के दौरान बहुत से वक्ताओं द्वारा इस विषय पर राय रखी जाएगी कि नए भारत में संघ की वैकल्पिक विचारधारा और विचारों की स्वीकृति के लिए कितना स्थान हो सकता है।
 
शनिवार और रविवार दो दिन संघ के बौद्धिक योद्धाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें सिखाया जाएगा कि मीडिया में स्थान पाने के लिए किस तरह से प्रयास करें। पार्टी महासचिव राम माधव, सांसद विनय सहस्रबुद्धे और स्वप्न दासगुप्ता विभिन्न सत्रों को आयोजित करेंगे। नीति आयोग के सदस्य भी इसमें भाग लेने वालों को संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण का कार्यक्रम रविवार की शाम को संघ महासचिव डॉ. कृष्ण गोपाल के आधार भाषण से समाप्त होगा।
   
यह कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्‍घाटन भाषण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया। दरअसल, संघ न्यू मीडिया में बड़े पैमाने पर लाभ उठाने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एक दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद राष्ट्रीय स्तर पर उमड़े रोष ने इस तरह की कवायद को और बल दिया।
 
संघ का एक वर्ग मानता है कि वामपंथी बुद्धिजीवी राजनीतिक नफा-नुकसान के खेल में होने वाले झगड़े के बावजूद सार्वजनिक संभाषण के मामले में प्रभावी हैं। पिछले वर्ष अवार्ड वापसी के अभियान के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखा गया था। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख