300 'बौद्धिक योद्धा' तैयार कर रहा है संघ

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:32 IST)
नई दिल्ली। उदारवादी वामपंथियों से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 300 से ज्यादा विचारकों और ब्लॉगरों की टीम तैयार कर रहा है। इसके लिए उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे वैचारिक वाद-विवाद की कला में पारंगत हो सकें। 
 
संघ जिन लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है, उनमें वे लोग शामिल हैं जो भाजपा और संघ के प्रति सहानुभूति रखते हैं। दो दिवसीय विचार विमर्श के दौरान बहुत से वक्ताओं द्वारा इस विषय पर राय रखी जाएगी कि नए भारत में संघ की वैकल्पिक विचारधारा और विचारों की स्वीकृति के लिए कितना स्थान हो सकता है।
 
शनिवार और रविवार दो दिन संघ के बौद्धिक योद्धाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें सिखाया जाएगा कि मीडिया में स्थान पाने के लिए किस तरह से प्रयास करें। पार्टी महासचिव राम माधव, सांसद विनय सहस्रबुद्धे और स्वप्न दासगुप्ता विभिन्न सत्रों को आयोजित करेंगे। नीति आयोग के सदस्य भी इसमें भाग लेने वालों को संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण का कार्यक्रम रविवार की शाम को संघ महासचिव डॉ. कृष्ण गोपाल के आधार भाषण से समाप्त होगा।
   
यह कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्‍घाटन भाषण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिया। दरअसल, संघ न्यू मीडिया में बड़े पैमाने पर लाभ उठाने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एक दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद राष्ट्रीय स्तर पर उमड़े रोष ने इस तरह की कवायद को और बल दिया।
 
संघ का एक वर्ग मानता है कि वामपंथी बुद्धिजीवी राजनीतिक नफा-नुकसान के खेल में होने वाले झगड़े के बावजूद सार्वजनिक संभाषण के मामले में प्रभावी हैं। पिछले वर्ष अवार्ड वापसी के अभियान के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखा गया था। 
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

अगला लेख