150 किमी लंबी झील पर दौड़िए मैराथन, नदी पर कीजिए ट्रैकिंग

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (18:48 IST)
जम्मू। यदि आपको रोमांच का शौक है तो यह खबर आपके लिए ही हो सकती है। दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित खारे पानी की पैंगांग झील पर आप मैराथन का मजा ले सकते हैं। यह झील करीब 150 किलोमीटर लंबी है। लद्दाख में ही एक और रोमांच आपका इंतजार कर रहा है, यह है सर्दियों में बर्फ में बदल जाने वाली जंस्कार नदी पर ट्रैकिंग का आनंद।
 
हालांकि जंस्कार नदी के जम जाने के बाद इस पर होने वाली कई किमी की ट्रेकिंग, जिसे चद्दर ट्रैक कहा जाता है, कई सालों से हो रही है पर पैंगांग लेक पर मैराथन पहली बार होगी। मैराथन करवाने के लिए लद्दाख आटोनोमस हिल डिवलेपमेंट कांउंसिल अर्थात एलएएचडीसी ने इसकी योजना तो बनाई है पर सेना की ओर से इस पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई है।
 
यह सब लद्दाख में विंटर टूरिज्म की योजनाओं के तहत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी और कई योजनाओं को एलएएचडीसी की बैठक में अंतिम रूप दिया गया है। पर एलएएचडीसी के चेयरमेन तथा चीफ काउंसलर ताशी गायलसन ने इन दो रोमांचकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने पर जोर दिया।
 
उन्होंने बताया कि अगर चीन सीमा पर स्थित पैंगांग झील के आसपास परिस्थितियां सामान्य रहीं तो वे सर्दी के मौसम में जम जाने वाली इस झील पर मैराथन करवाना चाहेंगे। वे लोगों को इस पर चलने का न्योता भी दे रहे हैं। जानकारी के लिए पैंगांग झील के किनारों पर कब्जा जमाए बैठी चीनी सेना के साथ पिछले तीन सालों से तनातनी के माहौल के बावजूद पैंगांग झील तक टूरिस्टों को जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।
 
विंटर टूरिज्म की योजनाओं के तहत बीआरओ के प्रोजेक्ट योजक के अधिकारियों को लेह-जंस्कार ट्रैक रूट के साथ बनाई जाने वाली सड़क के लिए इन सर्दियों में कम से कम धमाके करने के लिए कहा गया है ताकि कहीं उन धमाकों से बर्फ टूट न जाए और कोई हादसा पेश आए।
 
हालांकि चद्दर ट्रैक में शामिल होने वालों की सेहत और दुर्घटनाओं से निपटने की तैयारियां भी लेह स्वास्थ्य विभाग ने आरंभ कर दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इसमें शामिल होने वालों की जान व सेहत का बीमा होना आवश्यक शर्त के तौर पर लागू किया जाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: फडणवीस मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले का अभियुक्त सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ अर्जुन

MP : स्‍कूलों में बच्‍चों को सांता क्‍लॉज बनाने के लिए पैरेंटस की लेनी होगी अनुमति

अतुल सुभाष के पिता बोले, न्याय मिलने तक बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करूंगा

राजस्थान में भाजपा सरकार का पहला साल पूरा, कई उपलब्धियां गिनाईं

अगला लेख