प्रधानमंत्री मोदी से मिले सचिन, फिल्म को लेकर की चर्चा

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2017 (19:12 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनसे अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' पर चर्चा की। तेंदुलकर ने मोदी के साथ बैठक की तस्वीर भी टि्वटर पर साझा की। 
 
उन्होंने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' को लेकर अवगत कराया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थीं। उन्होंने एक अन्य तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, आपके प्रेरणादायी  संदेश 'जो खेले, वही खिले' के लिए नरेंद्र मोदीजी आपका आभार। 
 
प्रधानमंत्री ने भी इस बैठक के बारे में ट्वीट किया। मोदी ने लिखा, सचिन तेंदुलकर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर हर भारतीय गर्व करता है और वे एक अरब 25 करोड़ लोगों को प्रेरित करती हैं। जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। इसके निर्माता रवि भागचंदका हैं। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है। 
 
इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने कहा, सचिन ने फिल्म के अहम पहलुओं पर चर्चा की। माननीय प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सूत्र ने कहा, उन्होंने कहा कि सचिन की कहानी बच्चों सहित कई को प्रेरित करेगी कि किस तरह से चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ा जाता है और सफलता हासिल की जाती है। (भाषा) 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

अगला लेख