Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घटाई गई सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिलेगी Z सिक्योरिटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें घटाई गई सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिलेगी Z सिक्योरिटी
, बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (14:42 IST)
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र में 97 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। इसमें से 29 लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया गया है।
 
इनमें कई लोगों की सुरक्षा को घटा दिया गया है। सचिन तेंदुलकर, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक और वरीष्ठ वकील उज्ज्वल निकम के सुरक्षा को घटा दिया गया है।
 
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। आदित्य ठाकरे को पहले Y+ सुरक्षा मिली हुई थी, उसे बढ़ाकर Z कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्ना हजारे की भी सुरक्षा को Y+ से बढ़ाकर Z कर दी गई है।
webdunia
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को अब तक ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इस श्रेणी के तहत एक पुलिसकर्मी 46 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहता था। उनसे यह सुरक्षा तो वापस ले ली गई है लेकिन अब वह जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। उज्जवल निकम की सुरक्षा ‘जेड प्लस’ से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी कर दी गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Prediction : मौसम अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल