एंटीलिया मामला : सचिन वाजे ने मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने का किया अनुरोध

Webdunia
बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:28 IST)
मुंबई। 'एंटीलिया' बम प्रकरण एवं मनसुख हिरन हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुंबई के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने यहां की एक विशेष एनआईए अदालत में ठाणे के भिवंडी स्थित एक अस्पताल से मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने की अर्जी दी है।

वाजे ने मंगलवार को दाखिल आवेदन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत से उन्हें इलाज एवं सर्जरी के वास्ते मुंबई के एक अस्पताल में स्थानांतिरत करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उनके वकील ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि वाजे की अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।

एनआईए अदालत ने वाजे को 30 अगस्त को हृदयरोग का इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हो जाने की अनुमति दी थी। उससे पहले वाजे ने अदालत से कहा था कि वह ‘दूसरा स्टैन स्वामी’ नहीं बनना चाहते हैं। एलगर-माओवादी लिंक मामले के आरोपी स्वामी की स्वास्थ्य अधार पर जमानत का इंतजार करते हुए इस जुलाई में हिरासत में मौत हो गई थी।
ALSO READ: एंटीलिया केस, गिरफ्तारी के बाद सचिन वाजे के जॉइंट अकाउंट से निकले साढ़े 26 लाख
अदालत की अनुमति के बाद वाजे को भिवंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह और अन्य नौ आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वाजे को सहायक पुलिस निरीक्षक के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को एक गाड़ी मिली थी जिसमें विस्फोटक थे। ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरन पांच मार्च को एक नाले में मृत पाए गए थे, हिरन ने इस गाड़ी का मालिक होने का दावा किया था।
ALSO READ: एंटीलिया मामला : सचिन वाजे समेत 10 लोगों के खिलाफ 9 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल
पिछले सप्ताह विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एनआईए ने कहा था कि वाजे ने ‘सुपरकॉप’ की छवि फिर हासिल करने के लिए अंबानी के घर के समीप यह गाड़ी खड़ी कर दी, जिसमें विस्फोटक थे। एनआईए ने कहा कि हिरन की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वाजे ने उसे इस साजिश में कमजोर कड़ी समझा था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख