साधु-संत करेंगे रामजन्मभूमि की परिक्रमा, निकलेंगी 21 झांकियां, ट्रस्ट ने भी दी सहमति

संदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, 20 मार्च 2025 (20:40 IST)
Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya : श्री रामलला के जन्म उत्सव से पूर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामजन्मभूमि (राम कोट) की परिक्रमा, जो कि विगत 20 वर्षों से लगातार होती चली आ रही है। इस बार भी 21वें वर्ष की परिक्रमा 29 मार्च को साधु-संत और गणमान्य व्यक्तियों के साथ की जाने की तैयारी की जा रही है, साथ ही 21 झांकिया भी निकाली जाएंगी, जिसकी जानकारी श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया की रामजन्मभूमि परिक्रमा के आयोजक टोली की बैठक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रगोपाल पाण्डेय, अवनि शुक्ला, रवि कुमार, महंत वैदेही वल्लभ शरण, डॉ. अनिल मिश्रा, गोपाल जी, रामानुज शरण ब्रह्मचारी आदि साधु-संत शामिल रहे।

इसमें रामजन्मभूमि परिक्रमा के साथ 21 झांकियां भी निकाले जाने का सुझाव दिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से भारत माता, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, जगतगुरु रामानुजाचार्य, संत तुलसीदास, महर्षि वाल्मीकि, गुरु नानकदेव, संत झूलेलाल, स्वामी दयानंद सरस्वती, संत रविदास, संत गाडगे, निषादराज, विश्वकर्मा जी व महाराजा सुहेल देव की झांकी निकलने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर ट्रस्ट ने सहमति भी दे दी है।

इसके साथ ही बैठक में स्वामी नारायण मंदिर, मखोड़ा मंदिर, आस्तिकन आश्रम, श्रृंगी ऋषि आश्रम व कामाख्या धाम मंदिर की अनुकृति की झांकी को भी परिक्रमा में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, गायत्री परिवार व ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से संपर्क किया जा रहा है।
ALSO READ: अयोध्या से धनुषकोडी, राम वन गमन पथ की यात्रा, 45 दिन, 8700 किलोमीटर
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजन्मभूमि परिक्रमा में प्रमुख रूप से राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन, प्रांत प्रचारक कौशल के शामिल होने की सहमति प्राप्त हो गई है, साथ ही परिक्रमा में व्यापारी, साधु-संत, विशिष्टजनों व अयोध्यावासियों को सक्रिय तौर पऱ शामिल रहने का अनुरोध किया गया है।
ALSO READ: नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है श्रीरामजन्मभूमि मंदिर : योगी आदित्यनाथ
राम मंदिर की परिक्रमा का शुभारंभ 3 बजे से गजेंद्र मंदिर में पूजन से प्रारंभ होगा जो कि डाक खाना तिराहा, राम पथ से होते हुए टेढ़ी बाजार, थाना रामजन्मभूमि, गोकुल भवन से अशर्फी भवन होते हुए गजेंद्र परिसर पहुंचकर विसर्जित होगी। पूरे परिक्रमा मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, साथ ही परिक्रमार्थियों का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख