कभी अलगाववादी थे, आज मंत्री बने सज्जाद लोन

Webdunia
रविवार, 1 मार्च 2015 (19:20 IST)
जम्मू। कभी जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद का हिस्सा रहे सज्जाद गनी लोन ने आज मुख्यधारा की राजनीति में एक नया सफर तय करते हुए मंत्री पद की शपथ ली।
 
करीब एक दशक पहले अलगाववाद से नाता तोड़ने वाले सज्जाद पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता अब्दुल गनी लोन के बेटे हैं। अब्दुल गनी लोन की 21 मई, 2002 को श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी।
 
लोन की इस नई कामयाबी से राज्य की अलगाववादी राजनीति पर असर पड़ने की उम्मीद है और आज यह उस वक्त स्पष्ट हो गया, जब मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि लोन ने शुरुआत की और यह दूसरे अलगावादियों के लिए भी एक रास्ता है।
 
सज्जाद लोन का जन्म 9 दिसंबर, 1966 को हुआ था। वह अब्दुल गनी लोन के छोटे बेटे हैं। उनके पिता की हत्या लोन के लिए निर्णायक मोड़ था। इसके बाद वह हुर्रियत कांफ्रेस में रहे लेकिन कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ओर से उन पर आरोप लगाया कि 2002 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने छद्म उम्मीदवार खड़े किए। इसको लेकर हुर्रियत में विभाजन हो गया।
 
वह अपने भाई बिलाल गनी लोन के साथ फरवरी, 2004 में हुर्रियत से अलग हो गए और पीपुल्स कांफ्रेस का अपना अलग धड़ा बनाया। पीपुल्स कांफ्रेस की स्थापना उनके पिता ने की थी।
 
साल 2008 में अमरनाथ भूमि विवाद के खत्म होने के ठीक बाद हुए विधानसभा चुनाव में भारी मतदान हुआ और यहीं से सज्जाद का दिमाग बदला। उन्होंने अलगाववादियों से अपनी रणनीति की समीक्षा की अपील की।
 
सज्जाद लोन ने अप्रैल, 2009 में चुनावी राजनीति की शुरुआत की और बारामूला लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस शरफुद्दीन शारिक से पराजित हो गए। 
 
उन्होंने कहा था, ‘मैं कश्मीरी लोगों की समस्या को भारतीय संसद में ले जाऊंगा।’ सज्जाद लोन का विवाह पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक अमानुल्ला खान की बेटी से हुआ है।
 
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह खुद खड़े नहीं हुए थे, लेकिन उत्तरी कश्मीर से अपना उम्मीदवार उतारा था जो हार गया।
 
बीते विधानसभा चुनाव में सज्जाद हंडवारा सीट से निर्वाचित हुए। उन्होंने उमर अब्दुल्ला सरकार में मंत्री रहे चौधरी मोहम्मद रमजान को पराजित किया। सज्जाद की पीपुल्स कांफ्रेस ने कुपवाड़ा सीट पर भी जीत हासिल की।
 
सज्जाद को भाजपा कोटे से मंत्री बनाया गया है जो चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी जिसके बाद गठबंधन को लेकर अटकलें लगने लगी।
 
उस वक्त उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री एक महान इंसान हैं। मैं उनके जमीन से जुड़े हुए व्यक्तित्व, राज्य में निवेश लाने के उनके नजरिए को देखकर हैरान हूं।’ (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Ballistic Missiles : भारत का रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ा कदम, पृथ्वी-2 और अग्नि-1 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भ्रष्टाचार के खिलाफ CM पुष्कर सिंह धामी का कड़ा एक्शन, पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता हल्द्वानी निलंबित

एयर होस्टेस की पढ़ाई करने वाली युवती को फंसाया, धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा का मेरठ कनेक्शन, मानसिक-शारीरिक शोषण की पूरी कहानी

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा में क्यों चले लात-जूते, पढ़िए क्या है पूरा मामला, video

शिक्षक, साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण सिंगी का निधन, अंत्येष्टि शुक्रवार को