Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमलनाथ को लेकर कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, BJP में जाने के सवाल पर क्या बोले

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमलनाथ को लेकर कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, BJP में जाने के सवाल पर क्या बोले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (19:39 IST)
Sajjan Singh Verma
कमलनाथ (kamal nath)  के कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर भाजपा (BJP) में जाने की खबरों से सियासी तूफान आ गया है। इस बीच कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma)  का एक बयान भी सामने आया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच उनके खास समर्थक और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया खातों से कांग्रेस का उल्लेख हटा दिया।
ALSO READ: Dakshin Bharat को लेकर BJP-TDP में सीटों पर बनी सहमति, NDA के साथ हुए सुपरस्‍टार पवन कल्याण
इस बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने इंदौर में कहा कि मैंने अपने नेता कमलनाथ का अनुसरण करते हुए सोशल मीडिया पर अपने परिचय में बदलाव किया है, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं हुआ है।
webdunia

वर्मा ने अपने नए सोशल मीडिया परिचय में खुद को ‘पूर्व काबीना मंत्री, पूर्व सांसद, मध्यप्रदेश’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया खातों पर अपनी नयी प्रोफाइल तस्वीर भी अपलोड की है जिस पर "जन गण मन" लिखा है।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वे यह नहीं कह रहे कि इन दिनों कांग्रेस में कमलनाथ के साथ अपमानजनक बर्ताव हो रहा है, ‘लेकिन कोई भी नेता मान, सम्मान और स्वाभिमान पर आंच आने के बाद ही अलग दिशा में अपने कदम ले जाता है। वर्मा ने कहा कि उनके कदम भी उसी राह पर जाएंगे, जिस पर कमलनाथ चलेंगे। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bharat Jodo Nyay Yatra : वायनाड रवाना हुए राहुल गांधी, रविवार से फिर शुरू होगी यात्रा