सामने आ रहे हैं साक्षी के पति अजितेश के कारनामे, हथियारों का है शौकीन, डिलीट किया फेसबुक अकाउंट

Webdunia
रविवार, 14 जुलाई 2019 (12:31 IST)
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी से मंदिर में शादी करने वाले अजितेश कुमार के बारे में लगातार नई बातें सामने आ रही हैं। भोपाल में सगाई के खुलासे के बाद यह भी जानकारी सामने आ रही है कि वह हथियारों का शौकीन है। उसने हथियारों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर पर पोस्ट किए हैं।
 
अजितेश कुमार के फेसबुक पर इस तरह के कारनामे को लेकर कई तरह कमेंट सामने आ रहे थे। इसके बाद उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया। इससे पहले साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीर वायरल हो रही थी।
शादी में आया था सगाई वाला ट्‍विस्ट : भाजपा विधायक की बेटी ने जिस लड़के अजितेश से शादी का दावा कर रही थी, उसकी सगाई पहले भी एक बार साल 2016 में भोपाल में एक लड़की से हो चुकी थी। भोपाल की एक होटल में हुई इस भव्य सगाई के कुछ दिनों बाद ही अजितेश ने सगाई तोड़कर शादी से मना कर दिया था।
 
लड़की के पिता का दावा किया था कि सगाई के कुछ दिनों बाद अजितेश भोपाल आकर परिवार के दबाव में शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अजितेश के पिता से बात भी की, लेकिन उन्होंने भी बेटे का साथ दिया। भोपाल में अजितेश ने जिस लड़की से सगाई की थी उसके पिता का कहना था कि उसने खुद अपनी पंसद से उनकी सबसे छोटी बेटी से सगाई की थी जबकि वह अपनी बड़ी बेटी की शादी अजितेश से करना चाह रहे थे।
 
यह था पूरा मामला : उत्तरप्रदेश के बरेली के दबंग भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के बेटी ने अपने पंसद से अजितेश नाम के लड़के से शादी की थी। विधायक की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि शादी से नाराज उनके विधायक पिता उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। भाजपा विधायक की बेटी का आरोप था कि दलित जाति में शादी करने से उनके पिता उससे नाराज है और उसकी हत्या करना चाहते हैं।
 
साक्षी और अजितेश के तरफ से सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इन वीडियो पर राजेश मिश्रा ने मीडिया से अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बेटी बालिग है इसलिए उनको सभी अधिकार है। बेटी के आरोपों को पिता ने झूठा बताते हुए कहा था कि उनकी तरफ से कोई धमकी नहीं दी जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

अगला लेख