साक्षी धोनी के ख़िलाफ़ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Webdunia
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (18:00 IST)
नई दिल्ली। भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। गुरुग्राम निवासी डेनिस अरोरा की शिकायत पर उनके ख़िलाफ़ धारा 420 के तहत सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह प्रकरण कंपनी में शेयर खरीदने के लिए समझौता करने के बाद पूरी राशि नहीं देने से संबंधित है।
प्राप्त ख़बरों के मुताबिक जिम चलाने वाली कंपनी स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड का शेयर है। इस कंपनी में क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, अरुण पांडेय, शुभावती पांडेय एवं प्रतिमा पांडेय निदेशक हैं। स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में निर्वाणा कंट्री निवासी डेनिस अरोरा भी निदेशक हैं। इसमें अरोरा के पिता विकास अरोरा के 39 प्रतिशत शेयर है। दो अन्य लोग भी निदेशक थे जो बाहर हो गए।
 
जानकारी के मुताबिक आपसी अनबन के चलते रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने अरोरा का शेयर खरीदने के लिए समझौता कर लिया। डेनिस अरोरा का आरोप है कि समझौता लगभग 11 करोड़ रुपए में हुआ था। उन्हें केवल 2 करोड़ 25 लाख रुपए दिए गए। बाकी राशि नहीं दी गई जबकि 31 मार्च तक पूरे पैसे दिए जाने थे। पैसे नहीं मिलने पर अरोरा ने मामला दर्ज करा दिया। इस बारे में रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अरुण पांडेय का कहना है कि जितने पैसे दिए गए हैं उसके हिसाब से भी शेयर उनकी कंपनी के पास नहीं आए हैं। उनका ये भी कहना है कि साक्षी धोनी कुछ समय पहले कंपनी छोड़ चुकी हैं और एफआईआर में उनका नाम आना आश्चर्यजनक है। इस प्रकरण में कंपनी के कार्यालय की वजह से थाना क्षेत्र भी विवादित माना जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि महेन्द्रसिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी अन्टोल्ड स्टोरी इस वक्त चल रही है और 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसी फिल्म से देश में लोगों ने धोनी और साक्षी के प्रेम और विवाह की कहानी को करीब से जाना। ऐसे में इस तरह की ख़बरें और विवाद सामने आना महेन्द्रसिंह धोनी की छवि को खासा नुकसान पहुंचा सकता है। 

Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

पोको ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G और Poco X7 5G, जानिए फीचर्स

Water Metro : कोच्चि के बाद अब देश के इन 18 स्थानों पर जल मेट्रो की तैयारी

12 जनवरी से मध्यप्रदेश में शुरू हो रहा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन, CM डॉ. मोहन यादव करेंगे लॉन्च

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

असम कोयला खदान हादसा, 3 और मजदूरों के शव बरामद

अगला लेख