फिर बोले साक्षी महाराज- 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2017 (14:18 IST)
मेरठ। यूपी से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि 4 बीवियां और 40 बच्चे नहीं चलेंगे। अब देश में समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) होना चाहिए। यह पहला अवसर नहीं है जब साक्षी महाराज ने इस तरह का बयान दिया, इससे पहले भी वे अपने बयानों से विवादों को जन्म देते रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ उत्तर प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। हालांकि भाजपा ने इस बयान से दूरी बना ली है, लेकिन विपक्ष ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया है। दरअसल, मेरठ में एक मंदिर के उद्घाटन समारोह में साक्षी महाराज ने कहा कि देश की आबादी हिंदू नहीं, बल्कि 4 पत्नियां और 40 बच्चों वाले लोगों की वजह से बढ़ रही है। हालांकि उन्होंने सीधे किसी समुदाय का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे मुस्लिम समुदाय से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच, यूपी के चुनाव आयुक्त ने इस बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है। 
 
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने साक्षी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि तनाव बढ़ाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। इस तरह के बयानों पर रोक लगनी चाहिए। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि साक्षी महाराज के लिए इस तरह के बयान कोई नई बात नहीं है। दरअसल, वे मोदी की बात को ही आगे बढ़ा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी भी गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए इसी तरह की भाषा बोलते थे। दूसरी ओर भाजपा ने साक्षी महाराज के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह के बयान का न तो भाजपा से और न ही सरकार से कोई मतलब है। 
 
साक्षी महाराज की सफाई : विवाद बढ़ने के बाद साक्षी महाराज ने एक टीवी चैनल पर अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैंने किसी भी समुदाय का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ नारी सम्मान की बात की है। महिला कोई बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में तीन तलाक भी बंद होना चाहिए।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख