पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं है : सलमान खान

Webdunia
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (23:59 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, निर्देशक अनुराग कश्यप और श्याम बेनेगल की टिप्पणियों के बाद विवाद शुरू हो गया, जिनमें उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार आतंकवाद का कोई हल नहीं है। सलमान ने कहा कि कलाकार सही वीजा और वर्क परमिट के साथ बॉलीवुड आते हैं।
 
 
इससे पहले उरी हमले के मद्देनजर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित कर दिया था। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे ने भी फवाद खान सहित पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था।
 
पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘पाकिस्तानी कलाकार सिर्फ कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। आतंकवाद और कला दो अलग विषय हैं। वे सही वीजा के साथ आए हैं और सरकार उन्हें वर्क परमिट देती है।’ प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का औचित्य नहीं दिखता।
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा इन मुद्दों पर कोई रूख नहीं है। ये कलाकार इसलिए भारत में हैं क्योंकि उन्हें भारतीय फिल्मों 
में काम करने के लिए बुलाया गया है। इसलिए जरूरी नहीं है कि वे अपनी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हों। अगर वे अपनी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हों तो साफ तौर पर उन्हें वापस चले जाना चाहिए। वे यहां कलाकार के रूप में आए हैं। मुझे उनसे वापस चले जाने के लिए कहने का कोई कारण नहीं दिखता।’ फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने पर सवाल किए और कहा कि क्या इससे समस्या का हल हो जाएगा।
 
वहीं प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा, ‘अगर आप फवाद खान को भेजना चाहते हैं तो भेज दें। लेकिन 
मुझे अगले पांच कदम बताएं। फवाद खान को भेजने के बाद कौन सी समस्या हल होगी?’ सलमान की टिप्पणी 
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। एक तरफ उनके प्रशंसक अभिनेता का समर्थक करते दिखे तो दूसरी तरफ कई अन्य उनकी आलोचना करने लगे और उन पर भारत विरोधी होने का आरोप लगाया।
 
फिल्मकार अशोक पंडित ने सलमान और बेनेगल की आलोचना की। उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा, ‘अपने देश के आतंकी कृत्य पर चुप्पी साधे रखना भी एक तरह का आतंकवाद है।’ पंडित ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय श्याम बेनेगल जी। पाकिस्तान ने हमारे हजारों लोगों की जान ले ली और आप कहते हैं कि अब भी युद्ध की घोषणा नहीं हुई है। यह दुखद है।’ 
 
दोनों देशों के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी गायकों-शफकत अमानत अली और आतिफ असलम के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए जो क्रमश: बेंगलुरु एवं गुड़गांव में होने वाले थे। सलमान ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा की गई (लक्षित हमलों की) कार्रवाई उचित है क्योंकि यह आतंकवाद के खिलाफ थी लेकिन वह शांति और सौहार्द वाली स्थिति को तरजीह देते हैं।
 
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यहां कहा, ‘आदर्श स्थिति शांति होनी चाहिए। लेकिन अब एक क्रिया की प्रतिक्रिया
हुई है। यह एक उचित कार्रवाई थी क्योंकि वे आतंकवादी थे। फिर भी इस समय और युग में, मेरे ख्याल से अगर हम शांति और सौहार्द से रहते हैं तो यह सब के लिए बेहतर होगा, खासतौर पर आम लोगों के लिए।’ (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप जारी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

महंगा पड़ा तिरुपति मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना, यूट्यूबर हिरासत में

LIVE: भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

Ed ने की Sahara Group के खिलाफ कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एंबी वैली को किया कुर्क

अगला लेख