Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय राउत ने की 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' मनाने की मांग, जानिए वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें sanjay raut
, मंगलवार, 20 जून 2023 (10:56 IST)
Sanjay raut letter to UN chief : शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्‍ट्र को चिट्ठी लिखकर 20 जून को विश्व गद्दार दिवस बनाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 20 जून 2022 को शिवसेना के 40 विधायकों ने बगावत कर बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया था।
 
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' के रूप में मान्यता देने की मांग की गई है।
 
राउत ने कहा कि जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' मनाया जाना चाहिए।
 
पत्र में राउत ने कहा कि मेरी पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं, वे 28 नवंबर 2019 से 29 जून 2022 महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री थे। 20 जून 2022 को भाजपा के बहकावे में आकर एकनाथ शिंदे हमारे 40 विधायक लेकर चले गए। तब हर विधायक को 50 करोड़ रुपए मिले थे। उनके साथ 10 निर्दलीय विधायक भी थे। भाजपा ने MVA सरकार गिराने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया।
 
एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी : इस बीच महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को अपनी सीमा में रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठाकरे ‘कचरे’ में बदल जाएंगे। शिंदे ने कहा कि उद्धव ने कल अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कई नामों से बुलाकर हमला किया। जब तक वे नोटिस न करें तब तक तो ठीक है… मगर अपनी हद में रहें और अपनी क्षमता के हिसाब से काम करें। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के कौशाम्बी में SP पर लगा छेड़खानी का आरोप, 3 सदस्यीय कमेटी कर रही जांच