Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन युगपुरुष और महापुरुष, जनता फैसला करेगी : राउत

हमें फॉलो करें कौन युगपुरुष और महापुरुष, जनता फैसला करेगी : राउत
, मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (14:17 IST)
मुंबई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के महात्मा गांधी को ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युगपुरुष’ कहकर संबोधित करने के एक दिन बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि इसका फैसला इतिहास और जनता करेगी।
 
राउत ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी को दुनिया पूजती है। उन्होंने कहा कि इतिहास, जनता ये फैसला करेगी कि कौन पुरुष, युगपुरुष और महापुरुष है।
 
उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से अंग्रेजों की गुलामी से हमें मुक्त कराया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें उस राह पर ले गये हैं जहां हम हमेशा से जाना चाहते थे।
 
धनखड़ ने जैन संप्रदाय के रहस्यवादी और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि पिछली सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे। नरेन्द्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज शाम मिल सकती है खुशखबरी, सिलक्यारा टनल के बाहर डॉक्टर तैनात : Live Update