उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
अब तक 12 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है।सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अभी तक 8 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है। pic.twitter.com/GlkD36HKRD
सुरंग से बाहर आने के बाद श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा : सभी मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। फिलहाल पाइप रैंप बनाने का काम चल रहा है। रैंप बनने के बाद उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला जाएगा। बचाव अभियान को देखते हुए सिलक्यारा टनल के अस्थायी चिकित्सा सुविधा का इंतजाम किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद उनका यहां स्वास्थ्य प्ररीक्षण किया जाएगा। 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी टनल के भीतर पहुंच गई है।ब्रेक थ्रू होने के बाद सुरंग के अंदर चल रही तैयारियाँ, मेडिकल सुविधा, बैड, डाक्टर, नर्स सब मौजूद है।#UttarakhandTunnel #Uttarkashi #UttrakhandTunnelCollapsepic.twitter.com/HNNv9ZDl5Z
— Harish Mali (@HarishMali06) November 28, 2023
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
Remember the Name - 201 MADRAS SAPPERS
— ANURAAG ॐ SHARMA
The team made RATS's hole at Uttarkashi's Silkyara tunnel and made a BIG breakthrough.
JUST IN - TUNNEL IN OPEN NOW#UttarakhandTunnelRescue pic.twitter.com/8xFHgmYbGN
-मजदूरों को निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है। टीम को टनल के अंदर गद्दे ले जाते हुए देखा गया है। टनल के बाहर 41 एम्बुलेंस और डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। एम्बुलेंस को सुरंग के भीतर ले जाया जा रहा है। अभी एक और पाइप डाला जाएगा।VIDEO | Silkyara tunnel rescue update: Ambulances being readied outside the tunnel as rescue operation continues. #UttarakhandTunnelRescue #UttarkashiRescue pic.twitter.com/LEofqHgleq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023