एकनाथ शिंदे से बोले संजय राउत, मोहन भागवत से भी पूछो सवाल, क्या भाजपा की बॉस हिंदू नहीं है?
शिंदे ने कुंभ स्नान नहीं करने पर एकनाथ शिंदे ने उठाए थे उद्धव ठाकरे पर सवाल, खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए
संजय राउत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है। खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए.. ये शिंदे का सवाल है। बहुत अच्छा है। शिंदे ने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। क्या भाजपा की बॉस हिंदू नहीं है?
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने उन लोगों के पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगाई, जिन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग कर लोगों के साथ विश्वासघात किया। शिंदे ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए की।
ALSO READ: Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं
शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और बाल ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।
शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले यह कहते हुए शिंदे पर निशाना साधा था कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं धुल जाएगा।
edited by : Nrapenra Gupta