कैग ने रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी, सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए : संजय सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (00:20 IST)
Sanjay Singh News : राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सदस्य संजय सिंह ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने भारतीय रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है और सरकार को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। सिंह ने यह भी कहा कि 834.72 करोड़ रुपए का नुकसान मुंबई के बांद्रा में एक विकास परियोजना की खातिर लिए गए ऋण पर ब्याज के भुगतान के कारण हुआ और वह परियोजना शुरू ही नहीं हुई। सिंह ने कहा कि अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने पर देशभर में उम्मीद बंधी थी कि रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। रेलवे में करीब 3 लाख रिक्तियां हैं जिससे रेल सुरक्षा एवं सेवाएं प्रभावित होती हैं।
 
रेल मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने यह भी कहा कि 834.72 करोड़ रुपए का नुकसान मुंबई के बांद्रा में एक विकास परियोजना की खातिर लिए गए ऋण पर ब्याज के भुगतान के कारण हुआ और वह परियोजना शुरू ही नहीं हुई।
ALSO READ: मानहानि मामले में संदीप दीक्षित बोले- नहीं चलाऊंगा मुकदमा, आतिशी और संजय सिंह के सामने रखी यह शर्त
सिंह ने कहा कि अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने पर देशभर में उम्मीद बंधी थी कि रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अक्सर रेल दुर्घटनाएं और भगदड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलमंत्री को समय से इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।
 
उन्होंने रेल बजट को आम बजट में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि रेल बजट में कई घोषणाएं होती थीं। सिंह ने कहा कि सरकार बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन की खूब चर्चा करती है, लेकिन आम लोगों को जानवर की तरह ले जाया जा रहा है, कुंभ मेले के दौरान लोग एसी डिब्बों के शीशे तोड़कर अंदर घुस रहे थे।
ALSO READ: सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा
उन्होंने कहा कि कुलियों के बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है और उन्हें समायोजित करने की जरूरत है। उन्होंने कुलियों के लिए वेतन और अन्य मदद की घोषणा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देशभर में 19 हजार कुली हैं और 2009 में घोषणा की गई थी कि कुलियों के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया।
 
उन्होंने दावा किया कि रेलवे में करीब तीन लाख रिक्तियां हैं जिससे रेल सुरक्षा एवं सेवाएं प्रभावित होती हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

नेतन्याहू के नए प्लान का खुलासा, क्या खत्म होने वाली है जंग, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा इजराइल

क्‍यों होते हैं युद्ध, RSS चीफ भागवत ने बताया कारण

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

धराली आपदा : 274 लोगों को बचाया, 60 से ज्‍यादा लापता, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी जारी

अगला लेख