कैग ने रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी, सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए : संजय सिंह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (00:20 IST)
Sanjay Singh News : राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सदस्य संजय सिंह ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने भारतीय रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है और सरकार को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। सिंह ने यह भी कहा कि 834.72 करोड़ रुपए का नुकसान मुंबई के बांद्रा में एक विकास परियोजना की खातिर लिए गए ऋण पर ब्याज के भुगतान के कारण हुआ और वह परियोजना शुरू ही नहीं हुई। सिंह ने कहा कि अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने पर देशभर में उम्मीद बंधी थी कि रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। रेलवे में करीब 3 लाख रिक्तियां हैं जिससे रेल सुरक्षा एवं सेवाएं प्रभावित होती हैं।
 
रेल मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने यह भी कहा कि 834.72 करोड़ रुपए का नुकसान मुंबई के बांद्रा में एक विकास परियोजना की खातिर लिए गए ऋण पर ब्याज के भुगतान के कारण हुआ और वह परियोजना शुरू ही नहीं हुई।
ALSO READ: मानहानि मामले में संदीप दीक्षित बोले- नहीं चलाऊंगा मुकदमा, आतिशी और संजय सिंह के सामने रखी यह शर्त
सिंह ने कहा कि अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने पर देशभर में उम्मीद बंधी थी कि रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा लेकिन वह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अक्सर रेल दुर्घटनाएं और भगदड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलमंत्री को समय से इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।
 
उन्होंने रेल बजट को आम बजट में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि रेल बजट में कई घोषणाएं होती थीं। सिंह ने कहा कि सरकार बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन की खूब चर्चा करती है, लेकिन आम लोगों को जानवर की तरह ले जाया जा रहा है, कुंभ मेले के दौरान लोग एसी डिब्बों के शीशे तोड़कर अंदर घुस रहे थे।
ALSO READ: सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा
उन्होंने कहा कि कुलियों के बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है और उन्हें समायोजित करने की जरूरत है। उन्होंने कुलियों के लिए वेतन और अन्य मदद की घोषणा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देशभर में 19 हजार कुली हैं और 2009 में घोषणा की गई थी कि कुलियों के बच्चों को नौकरियां दी जाएंगी लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया।
 
उन्होंने दावा किया कि रेलवे में करीब तीन लाख रिक्तियां हैं जिससे रेल सुरक्षा एवं सेवाएं प्रभावित होती हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, कर रहा है कायराना हरकत, अलर्ट एजेंसियों के आगे हुआ पस्त

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर अगले सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ करेगी सुनवाई, 15 मई को होगा विचार

18 सालों में मांबा और कोबरा जैसे सांपों से 800 बार डसवाया, सुपर एंटीबॉडी से तैयार हो रही है जहर की दवा

इस गांव में आजादी के बाद पहली बार किसी स्‍टूडेंट ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी याचिका का निपटारा, हाईकोर्ट ने याची को भी दी वैकल्पिक उपायों की छूट

अगला लेख