Sanjay Singh news in hindi : वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई। इस बार उनकी दिवाली जेल में ही मनेगी। इस बीच संजय सिंह ने पेशी के दौरान केजरीवाल को लेकर एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
दिल्ली की राउज कोर्ट में पेशी के बाद संजय सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है। सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि केजरीवाल के खिलाफ कौन साजिश कर रहा है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें इस साजिश की भनक कैसे लगी?
पिछले दिनों ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में फैसला किया था कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में जनमत संग्रह कर पूछेगी कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी की स्थिति में क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलानी चाहिए। हालांकि, पार्टी ने जनमत संग्रह की किसी तारीख की घोषणा नहीं की।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते महीने 4 अक्टूबर को पूछताछ के बाद आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।