सरदार सरोवर परियोजना के विस्थापितों को सुप्रीम कोर्ट का झटका

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (17:38 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सरदार सरोवर बांध परियोजना के विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की अंतिम तारीख बढ़ाने से मंगलवार को इंकार कर दिया।
 
न्यायालय ने संबंधित याचिका की सुनवाई के दौरान अपने पूर्व के उस आदेश में संशोधन से इन्कार कर दिया, जिसके तहत विस्थापित परिवारों को शेष इलाका खाली करने के लिए 31 जुलाई तक की मोहलत दी गई थी। 
 
नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि इस मामले में 40 हजार परिवार प्रभावित हैं और 192 गांव शामिल हैं। अधिकांश विस्थापितों को वैकल्पिक जगह नहीं मिली है और ऐसे में प्रशासन इन लोगों को टीन शेड में रख रहा है, जहां के हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में इन लोगों को और वक्त मिलना चाहिए, ताकि वे सही तरीके से दूसरी जगहों पर जा सकें।
 
याचिका में कहा गया था कि इन लोगों को कुल 18 महीने का वक्त दिए जाने का नियम बनाया गया था, जिसमें दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद पानी छोड़ने के लिए भी छह महीने का वक्त दिए जाने के लिए कहा गया था, ताकि लोग बचे हुए सामान को भी निकाल सकें।
 
दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अधिवक्ता तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने विस्थापितों को पहले ही काफी समय दिया है और वह उनके पुनर्वास के पूरे इंतजाम कर रही है। अधिकांश लोगों का पुनर्वास कर दिया गया है और मुआवजा भी दे दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के बाद विस्थापितों के लिए राहत की समय सीमा में वृद्धि करने से इंकार कर दिया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे

मोहम्मद यूनुस से मिलते समय मुस्कुराए PM मोदी, लगे हाथ नसीहत भी दे डाली

अगला लेख