सोनिया सहित कांग्रेस के दिग्गजों का राजघाट पर 'सत्याग्रह'

Webdunia
सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (19:37 IST)
नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सोमवार को 'सत्याग्रह' किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

सत्याग्रह के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

सत्याग्रह करीब 3 बजे शुरू हुआ। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जो हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे। सत्याग्रह शुरू करने से पहले वंदे मातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम में कबीर के भजन गाए गए तथा कई नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना अलग-अलग भाषाओं में पढ़ी। उन्हों कहा कि संविधान में कहा गया है कि देश में किसी आधार पर किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इससे पहले राहुल गांधी ने सत्याग्रह के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं तथा छात्रों से इसमें शामिल होने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया और कहा कि इस वक्त सबको आगे आकर देश को नफरत के जरिए बर्बाद होने से बचाना है और मोदी-शाह की ओर से शुरू की गई नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करना है।

सत्याग्रह से पहले श्रीमती वाड्रा ने भी ट्वीट कर लोगों से राजघाट आने का आग्रह किया और कहा, ये देश एक साझा रिश्ता है, साझा ख़्वाब है। इस मिट्टी को हमने मेहनतों के रंग से सींचा है। संविधान हमारी शक्ति है। देश को 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति से बचाना है। आइए, आज बापू की समाधि राजघाट पर मेरे साथ संविधान पाठ का हिस्सा बनिए।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख